Bhojpuri First Look & Poster

‘शिवा का सूर्या’ में शिव कांतिमणि संग पाखी हेगड़े, निसार खान व प्रीति शुक्ला का धमाल, ट्रेलर हुआ वायरल

Pakhi Hegde and Preeti Shukla in Shiva Ka Surya-Filmynism

विजय लक्ष्‍मी भोजपुरी ट्यून की ओर से जल्द ही दर्शकों के बीच एक जबरदस्त फिल्‍म ‘शिवा का सूर्या’ रिलीज होने वाली है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। फैमिली ड्रामा वाली फिल्‍म ‘शिवा का सूर्या’ एक एक्शन पैक्ड फ़िल्म है। इसमें चर्चित अभिनेता शिव कांतिमणि, भोजपुरी की लोकप्रिय अभिनेत्री पाखी हेगड़े, निसार खान और प्रीति शुक्ला मुख्य भूमिका हैं।

श्री गौरी प्रोडक्शन के बैनर से बनी भोजपुरी फिल्‍म ‘शिवा का सूर्या’ में एक्शन के साथ-साथ इमोशन और संवाद भी जुड़ा है। इसे देख दर्शकों ने फ़िल्म को साउथ फ़िल्म को तरह बताया है। फ़िल्म की शूटिंग हैदराबाद में हुई, जिसे निर्देशक सुब्बाराव गोसांगी ने अपने स्टाइल में बनाया है। उन्होंने अपनी इस फ़िल्म में साउथ के तकनीक का भरपूर इस्तेमाल किया है, जिससे दर्शकों को इस फ़िल्म में एक्शन का भरपूर मजा आने वाला है।

फिल्‍म ‘शिवा का सूर्या’ में साउथ के चर्चित अभिनेता शिव कांतिमणि और भोजपुरी की लोकप्रिय अभिनेत्री पाखी हेगड़े के साथ निसार खान, प्रीति शुक्ला, देव सिंह, मंटू लाल, हैरी जोशी, नीलम, संजीव वर्मा, बबिता सिंह, प्रकाश जैश, मंटू लाल यादव, निशा दुबे, कार्तिकेय, गुड्डू सुर्दशन, गौतम राज, राजेंद्र, खुशबू लीड रोल में हैं। फ़िल्म के निर्माता गन्ता श्रीनिवास राव और कोल्लीपुर श्रीनिवास हैं। निर्देशक सुब्बाराव गोसांग हैं। फिल्‍म में म्यूजिक ओम झा, डीओपी सूर्या प्रकाश और आर्ट शेरा का है। कोरियोग्राफर रेडी राजू, बैकग्राउंड म्‍यूजिक जेबू, एक्‍शन रामकृष्‍णा और एडिटर संतोष हड़वडे हैं।

#video  । SHIVA KA SURYA । OFFICIAL TRAILER । शिवा का  सूर्या  | Subba Rao | Bhojpuri Film ।
Exit mobile version