कोरोना वायरस आउट-ब्रेक का असर ना सिर्फ आम आदमी पर पड़ रहा है बल्कि स्टार पर भी इसका खासा प्रभाव पड़ रहा है। भारत में फैलते कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है जिसके कारण कई टीवी शो बंद हो गए हैं और प्रोग्राम की शूटिंग नहीं होने के कारण पुराना शो प्रसारित किया जा रहा है।
जेनिफर विंगेट की पॉपुलर टीवी शो बेहद-2, ‘इशारों इशारों में’ और ‘पटियाला बेब्स’ जैसी टीवी शोस को भी बंद किया जा रहा है। निर्माताओं का कहना है कि सोनी टीवी के ये तीनों ही शो की कहानी फिक्शन है जिसकी वजह से हम को शो के टाइम बॉउंडेशन का ख्याल रखना पड़ेगा मार्च से टीवी शो की शूटिंग नहीं हुई है। बल्कि हमें नहीं पता कितने समय बाद काम शुरू होगा।
पटियाला बेब्स में लीड किरदार निभा रही कश्मीर कौर ने शो के बंद होने पर रिएक्शन देते हुए कहा है कि ‘मुझे यकीन नहीं हो रहा कि हमारा शो अब बंद होने जा रहा है मैं दुखी हूं लेकिन मुझे इस बात की खुशी है मैंने पटियाला बेब्स में मिनी का किरदार निभाया।’
कोरोना वायरस के चलते एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री बहुत बुरे दौर से गुजर रही है।बेहद तू इशारों इशारों में और पटियाला बेब्स तीनों ही शो की कहानी शानदार चल रही थी जो फैंस को काफी पसंद आ रही थी लेकिन शो के बंद होने से फैंस को काफी दुख होने वाला है।सोनी टीवी के यह तीनों शो फैंस के बीच बहुत पॉपुलर थे लेकिन अब देखना यह है कि शो बंद होने के बाद फैंस का इस पर क्या रिएक्शन आता है।