अनुजा इस लॉक डाउन में पुणे में अपने घर पर पति के साथ हैं और कई फिल्में देखने और नई-नई व्यंजन बनाने में व्यस्त हैं। अनुजा फिल्म इंडस्ट्री की सपोर्ट बॉय और लाइटमैन के बारे में बहुत चिंतित हैं। जिन्हें हर रोज काम के बदले पैसे मिलते हैं इसके लिए उन्होंने कुछ राशि डोनेट भी किया है।
मराठी नाटकों में अभिनय क्षेत्र में कदम रखने वाली अभिनेत्री अनुजा साठे ने मराठी और हिंदी फिल्मों और धारावाहिकों में काम किया है संगीत के परिवार से संबंध रखने वाली अनुजा को कभी नहीं लगता था कि वह एक्ट्रेस बनेगी लेकिन आज वह अपनी जर्नी से खुश हैं काम के दौरान वह अभिनेता सौरभ गोखले से मिली और उनसे शादी की।
अनुजा की मशहूर वेब सीरीज एक थी बेगम और हिंदी में रिलीज हो चुकी है जिसमें उनकी भूमिका को काफी सराहना मिल रही है। मीडिया में आये इंटरव्यू के मुताबिक अपनी वेब सीरीज के बारे में बताया “यह एक बदले की भावना से ग्रसित महिला की कहानी है और मैंने ऐसी भूमिका आज तक नहीं की है। अलग और पावरफुल चरित्र है कंफर्ट जोन से निकलकर अभिनय करना किसी भी कलाकार के लिए बहुत अच्छा रहता है और यह मेरे लिए एक्सप्लोरिंग चरित्र रही है।”
अनुजा ने बताया कि इंडस्ट्री में निर्माताओं ने एक फंड रिलीज किया है जिससे डेली बेसिस पर काम करने वालों को कुछ सहायता राशि दिए जाएं मैंने भी कुछ सहायता की है निर्माता निर्देशक और कलाकार से अधिक वे लोग ही सफर करेंगे इसलिए ऐसे सभी डेली वेजेस पर काम करने वालों को सहायता देने की जरूरत है लोड डाउन के बाद सबको मेहनत से काम करने की जरूरत है।