Bhojpuri New Album & Songs

जय शम्भू : शिल्पा पोखरेल ने प्रदीप पांडेय चिंटू का करेजा किया घायल, बोले चिंटू-‘अंखिया में कजरा जैसे लोडेड दोनाली हो…’

Film Ghayal Kareja Kare-Bhojpuri Film

भोजपुरी सुपरस्टार प्रदीप पांडे चिंटू और नेपाली स्टार एक्ट्रेस शिल्पा पोखरेल के शानदार अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म ‘जय शम्भू’ का रोमांटिक वीडियो सांग ‘घायल करेजा करे’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। यह गाना प्रदीप पांडेय चिंटू और शिल्पा पोखरेल पर खूबसूरत लोकेशन पर फिल्माया गया है, जिसे मधुर आवाज में गाया है सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू ने। बता दें कि इस गाने में चिंटू और शिल्पा की जोड़ी बहुत खूबसूरत लग रही है।

प्रदीप पांडे चिंटू और शिल्पा पोखरेल की रोमांटिक केमेस्ट्री लाजवाब लग रही है। इस गाने को लिखा है गीतकार उमालाल यादव ने, जिसे मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार रजनीश मिश्रा ने। इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर जारी किया चुका है। निर्माता-निर्देशक सोनू खत्री की फिल्म ‘जय शम्भू’ एक्शन, रोमांस और चुटीले संवाद से भरपूर है। चिंटू का एक नया अवतार इस फिल्म के ट्रेलर में देखा गया है, जिसमें वे बहुत विनाश कारक बनते दिखाई दिए हैं। शिल्पा पोखरेल बहुत ही अट्रैक्टिव लुक में दिख रही हैं। देव सिंह भी इस फिल्म में एक खूंखार खलनायक की भूमिका में हैं, जो काफी खतरनाक नजर आएंगे।

भुलाया नहीं जा सकता कश्मीरी पंडितों का दर्द

The Kashmir Files : कश्मीरी पंडितों का ऐसा दर्द जो भुलाया नहीं जा सकता

पशुपतिनाथ प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित भोजपुरी फिल्म जय शम्भू एक बहुत ही शक्तिशाली, शानदार और भव्य फिल्म है. फिल्म के निर्माता और निर्देशक सोनू खत्री हैं। सह-निर्माता विनोद के ठाकुर, साजन राय, भरत शाह, राजिब तमंग हैं। कथा रमेश बोगती, पटकथा उमालाल यादव और संवाद वीरू ने लिखा है। गीतकार उमलाल यादव, संगीतकार रजनीश मिश्रा, ओम झा, सुदामा थापा हैं। छायांकन हरि लामा, नृत्य शिव बीके, रिक्की गुप्ता, मारधाड़ श्री श्रेष्ठ, संकलन बंदे प्रसाद का है। कार्यकारी निर्माता राम पी भेटवाल, अर्जुन केसी हैं। प्रोडक्शन मैनेजर नीलेश बनबंशी, सिद्धांत एस पौडेल हैं। मोशन स्टूडियो & आई फोकस स्टूडियो में पोस्ट प्रोडक्शन किया गया है. फिल्म मुख्य कलाकार प्रदीप पांडेय चिंटू, शिल्पा पोखरेल, सोनू खत्री, आकांक्षा दुबे, देव सिंह, ध्रुब कोईराला, अनूप अरोरा, कालू राणा, कृष्णा महतो, तैसोन, साजन राय, बिनोद कुमार हैं।

Exit mobile version