Celeb Fashion Celebrities

Priya Prakash Varrier New Photoshoot: फिर ढाया सेंसेशन का कहर

प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) अपने आंख के इशारे वाले वीडियो वायरल होने के बाद, नेशनल क्रश बन गईं. वहीं, प्रिया प्रकाश वारियर हाल ही में अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटो में प्रिया अपने स्माइल से सबके दिलों को जीत रही हैं.

प्रिया इन तस्वीरों में काफी खूबसूरत लग रही हैं. प्रिया की इन तस्वीरों पर फैन्स खूब रिएक्ट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. प्रिया प्रकाश ने इस तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “पूर्णत: अपूर्ण.”

हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह सैलून में पीपीई किट पहनकर हेयरकट ले रही थीं. प्रिया प्रकाश का ‘विंक और फायर गन’ के इशारे वाला वीडियो आने के बाद वारियर की फैन फॉलोइंग इस कदर बढ़ी कि इंस्टाग्राम पर उनके 70 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए थे.

प्रिया प्रकाश वारियर की एक्टिंग को सबसे ज्यादा फिल्म ‘ओरू अदार लव’ में सराहा गया था. हालांकि, वह जल्द ही ‘श्रीदेवी बंगलो’ और ‘लव हैकर्स’ के जरिए बॉलीवुड में भी एंट्री करने वाली हैं.

Exit mobile version