Bollywood

प्रियंका चोपड़ा फेयरनेस क्रीम के एड पर हुई ट्रोल, अब देना पड़ा सफाई

अमेरिका में लोग नस्लभेद के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं और भारत के भी कुछ सेलेब्स ने ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन को लेकर जोर-शोर से अपनी राय रखी है. जिसको लेकर भारतीय ट्रोलर्स इन सितारों को ट्रोल कर रहे हैं.

दरअसल वैश्विक स्तर पर नस्लभेद के खिलाफ आवाज उठाने के चलते प्रियंका चोपड़ा जैसे स्टार्स को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. सोशल मीडिया पर कई ट्रोलर्स का कहना हैं कि प्रियंका को अमेरिका से पहले अपने ही देश में चल रहे कई गंभीर मुद्दों पर राय रखनी चाहिए.

एक न्यूज चैनल के साथ एक इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा बताया कि उन्होंने एक साल तक फेयरनेस प्रोडक्ट्स को एंडोर्स किया लेकिन उन्हें बाद में एहसास हुआ कि वे अपनी स्किन के साथ कंफर्टेबल हैं और वे ऐसा नहीं करना चाहती हैं.

प्रियंका ने कहा कि वे उस दौरान सिर्फ 21 या 22 साल की थी और इंडस्ट्री में अपने आपको तलाशने की कोशिश कर रही थी. उन्हें इसके बाद कई फेयरनेस क्रीम्स के ऑफर भी आए लेकिन प्रियंका ने हमेशा इन ऑफर्स को ठुकरा दिया.

Exit mobile version