Bollywood

गॉड तुस्सी ग्रेट हो : एक बार फिर बनेगी सलमान व प्रियंका की जोड़ी!

सौम्या श्री
सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा आखिरी बार फ़िल्म ‘गॉड तुस्सी ग्रेट हो’ में नज़र आये थे और इस फ़िल्म के बाद से दोनों के बीच कुछ अनबन हो गयी है, तब से आज तक यह जोड़ी न तो ऑफलाइन नज़र आई और न ही किसी फ़िल्म में. हालांकि प्रियंका का सलमान की बहन अर्पिता खान से काफी अच्छी बॉन्डिंग है. सलमान से अनबन होने के बाद भी प्रियंका ने अर्पिता से अपनी दोस्ती बरकरार रखी और अब अपने सारे गिले-शिकवे भुलाकर यह जोड़ी फिर से सिल्वर स्क्रीन शेयर करने के लिए तैयार है. दरअसल, अब्बास मस्तान की थ्रिलर फ़िल्म रेस 3 कलाकारों को लेकर काफी चर्चा में है. कभी इस फ़िल्म में सलमान के अपोजिट लीड एक्ट्रेस डेज़ी साह का नाम तो कभी जैकलीन फर्नाडीज का नाम जुड़ता रहा है, लेकिन आखिर में पीसी ने ही बाज़ी मार ली है. फिलहाल सलमान अपनी फ़िल्म टाइगर जिन्दा है में व्यस्त है, वहीं प्रियंका अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट में बिजी हैं.

Exit mobile version