Bollywood

साइबर बुलिंग शख्स के खिलाफ रानी चटर्जी ने किया FIR दर्ज़

भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा रानी चटर्जी ने हाल ही में रानी ने मुंबई पुलिस से मदद की गुहार लगाई थी. इस मामले के सामने आने के बाद मुंबई पुलिस भी एक्शन में आई.

दरअसल भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने पिछले दिनों एक इंस्टाग्राम पोस्ट में आरोप लगाया था कि एक शख्स उन्हें कई सालों से परेशान कर रहा है. जिसके चलते वे बेहद तनाव में हैं. परेशान आकर उन्होंने सुसाइड जैसा कदम उठाने की भी बात की थी.

रानी ने बताया कि शख्स के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है. वे इस लड़ाई को बिना हार माने लड़ेंगी. रानी ने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट लिख उन सभी लोगों का धन्यवाद किया है जिन्होंने मुश्किल दौर में उन्हें मोटिवेट किया. साइबर बुलिंग के खिलाफ एक्शन के बाद से रानी चटर्जी ने राहत की सांस ली है.

अपने सोशल मीडिया पोस्ट में रानी चटर्जी ने लिखा था- मैं बहुत ज्यादा परेशान हो चुकी हूं. ये आदमी कई सालों से मेरे बारे में ना जाने कितनी गंदी गंदी बातें फेसबुक पर लिख रहा है. मैंने बहुत इग्नोर करने की कोशिश की. पर मैं भी तो इंसान हूं. अब नहीं हो सकता इग्नोर. मैं कई सालों से इस बात को लेकर परेशान हो चुकी हूं. मानसिक तनाव से गुजर रही हूं. ये शायद चाहता है कि मैं अपनी जान दे दूं. इसकी वजह से मेरी जिंदगी में बहुत तनाव है.

हालांकि इस मामले में उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिये ये भी बताया कि जो लोग इसे उनका पब्लिसिटी स्टंट समझ रहे हैं वे उनकी परवाह नहीं करतीं.

Exit mobile version