Box Office Reviews

Review: Mrs. Serial Killer की कहानी में नहीं है दम

जैकलिन फर्नांडिस की फिल्म इसे सीरियल किलर का जब पता चला तो लोगों में एक उत्साह था लेकिन यह उत्साह खत्म हुआ इस फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद। नेट फिक्स की इस फिल्म पर सभी की उम्मीद टिकी हुई थी लेकिन इस उम्मीद पर मानो पानी ही फिर गया।

फिल्म की कहानी कुछ यूं है कि शहर के एक मशहूर गायनोलॉजिस्ट को सीरियल किलिंग के जुर्म में पुलिस गिरफ्तार कर लेती है. ऐसे में उसकी पत्नी अपने निर्दोष पति को बचाने और उसकी बेगुनाही साबित करने के लिए कुछ भी कर सकती है.

फिल्म शिरीष कुंदर ने खुद लिखी है, इसका निर्देशन, क्रिएशन और यहां तक कि म्यूजिक भी उन्होंने खुद ही दिया है. फिल्म में सोना का किरदार निभाया है जैकलीन फर्नांडिस ने और उनके पति रॉय के रूप में है मनोज। रॉय एक मेटरनिटी होम चलाते हैं और उनकी पत्नी सोना यानी कि जैकलीन फर्नांडिस एक पुलिस वाले ‌ इमरान शाहिद जिसकी भूमिका की है मोहित रैना ने से परेशान रहती हैं।

इमरान शाहिद रॉय को जेल भेजने की पूरी कोशिश करते हैं और उसमें वह कामयाब भी हो जाते हैं लेकिन फिल्म में ऐसा मोड़ आता है जो दर्शकों को काफी चौंका कर रख देता है।

Mrs. Serial Killer Official Trailer | Jacqueline Fernandez, Manoj Bajpayee | May 1 | Netflix India
Exit mobile version