Box Office News

…और अब क्राइम थ्रिलर फिल्म करेंगी तापसी पन्नू

तापसी पन्नू की बॉलीवुड में अपनी एक अलग तरह की इमेज बन गई है। उनको कंटेंट आधारित फिल्म जैसे बदला, पिंक, थप्पड़ के लिए ज्यादा जाने लगा हैं। इसलिए अब उनको ऐसी ही फिल्मों के लिए ज्यादातर अप्रोच भी किया जा रहा है। उनको अब राहुल ढोलकिया की फिल्म हाथ लगी है। ये एक महिला सेंट्रिक फिल्म है। इसे पहले कृति सेनन करने वाली थीं।

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने बताया, ”कृति के निकलने के बाद राहुल ने सारा अली खान को अप्रोच किया था पर वो नहीं कर पाईं। फिर राहुल ने यह फिल्म तापसी पन्नू को ऑफर किया और उन्हें स्क्र‍िप्ट बहुत पसंद आई। यह एक बहुत शानदार क्राइम थ्र‍िलर है।

प्रोड्यूसर सुनील खेत्रपाल पिछले साल तापसी पन्नू की बदला के साथ अच्छी कमाई की थी। इसलिए जब उन्होंने तापसी को इस फिल्म के बारे में बताया तो वे मान गईं।”

दरअसल राहुल ढोलकिया ने कृति सेनन को ये फिल्म ऑफर कर दी और उन्होंने हां भी कर दिया था लेकिन वो डेट नहीं निकाल पाईं। इस फिल्म की शूटिंग पिछले ही साल अगस्त में शुरू होनी थी। लेकिन नहीं हो पाई। इसलिए आखिर में ये फिल्म तापसी पन्नू के पास आई हैं।

हालांकि अभी उन्होंने भी अपनी डेट कंफर्म नहीं है। तापसी को हम आने वाले समय में हसीन दिलरुबा, रश्म‍ि रॉकेट, शाबास मिट्ठू, लूप लपेटा और मिताली राज की बायोपिक में देखेंगे।

Exit mobile version