सुशांत मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) रविवार को बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से छह घंटे तक पूछताछ की। इसके बाद ही रिया को एनसीबी दफ्तर के बाहर जाने की इजाजत मिली। ख़बरों की माने तो एनसीबी सोमवार को भी रिया को पूछताछ के लिए बुला सकता है।
Read Also : सैमुअल मिरांडा ने NCB की पूछताछ में कबूला सुशांत को ड्रग्स देने की बात
ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। रिया पर लगातार सवालों की बौछार की जा रही है। रिया के भाई शोविक, सैमुअल मिरांडा और दीपक सावंत भी एनसीबी दफ्तर में थे। बताया जा रहा है कि तीनों के सामने रिया से पूछताछ की गई। दूसरी तरफ ड्रग्स कनेक्शन पर मुंबई में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई है।
हालांकि एनसीबी ने रिया को समन भेज दिया है और उनसे कल फिर पूछताछ होगी।
वहीं एनसीबी की पूछताछ में रिया ने कई बातें कबूल की है। एनसीबी की पूछताछ में सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने माना है कि 17 मार्च को सैमुअल मिरांडा ड्रग्स लेने जैद के पास गया था, उसकी जानकारी उसे थी।
Read Also : बैंक मैनेजर का खुलासा, सुशांत के बैंक स्टेटमेंट छिपाती थीं श्रुति मोदी
इतना ही नहीं पूछताछ में रिया ने एनसीबी के अधिकारियों को बताया कि उसे न सिर्फ इसकी जानकारी थी बल्कि वो और शोविक ड्रग्स पैडलर जैद से ड्रग्स के लिए कॉर्डिनेशन कर रहे थे। एनसीबी की पूछताछ में रिया ने बताया कि वह अपने भाई शोविक के जरिए सुशांत के लिए ड्रग्स मंगवा रही थी। साथ ही रिया ने 15 मार्च की चैट की बात कबूल की।
वहीं एनसीबी ने कार्रवाई करते हुए रिया चक्रवर्ती समेत कुछ ड्रग पेडलर्स के घर भी रेड मारी। एनसीबी ने रिया के भाई शोविक समेत 7 अन्य लोगों को गिरफ्तार भी की है। इसमें सैमुअल, करण, कैजान, दीपेश और जैद का नाम शामिल है।