Photo of the Day Telly News

‘किन्‍नर’ बहू पति के साथ मना रही वेकेशन

क्रिसमस और न्‍यूईयर ईव सेलीब्रेशन के लिए हर साल सेलिबारिटीज पहले से ही तैयारी प्लान करते हैं यही वजह है कि कई सितारों की अपनी ही तैयारी है. इसी सेलीब्रेशन के लिए इन दिनों टीवी की एक सुपरहिट छोटी बहू रुबीना दिलैक अपने पति के साथ बीच लाइफ इंजॉय कर रही हैं.

रुबीना अपने पति अभिनव शुक्‍ला के साथ इन दिनों फिलिपिन्‍स (Philippines) में अपना वेकेशन इंजॉय कर रही हैं. रुबीना सोशल मीडिया पर भी काफी प्रसिद्ध हैं. वह अपने पति के साथ काफी ट्रेवल करती हैं और अपनी ट्रेलव की सारी कहानी अपने व्‍लॉग (वीडियो ब्‍लॉग) के जरिए फैंस को दिखाती हैं.

Exit mobile version