Bollywood Reviews

रानी मुखर्जी की मर्दानी-2 की कहानी है दमदार

रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मर्दानी 2’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही धमाल मचा रही है. दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स को भी फिल्म की कहानी बेहद पसंद आ रही है. फिल्म समीक्षक रानी मुखर्जी के दमदार किरदार की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.

बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम वेबसाइट के मुताबिक रानी मुखर्जी की मर्दानी 2 ने सोमवार को 3 करोड़ रुपये की कमाई की. इस हिसाब से फिल्म ने केवल चार दिनों में 21 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.

फिल्म की कहानी की बात करें तो यह फिल्म काफी विवाद के बीच रिलीज हुई है. ‘मर्दानी 2’ को लेकर विवाद की शुरुआत फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होने के बाद से हुई है. इसमें एक सीरियल रेपिस्ट और खूनी को दिखाया गया है जो शहर में कम उम्र की लड़कियों को अपने निशाने पर लाता है, ऐसा कहा गया है कि यह सच्ची घटना से प्रेरित है. रानी मुखर्जी फिल्म में पुलिस अफसर शिवानी रॉय की अपनी भूमिका को दोहरा रही हैं, जो उस अपराधी को दो दिनों में पकड़ने की बात ठान लेती हैं.

Exit mobile version