Bollywood Celeb Fashion

World Environment Day पर सारा अली खान ने सुनाई पानी की ‘ध्वनि’, कहा-I’m Funny

Sara Ali Khan on World Environment Day-Filmynism

विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) पर बाॅलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है, जिसे उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो (Sara Ali Khan Video) में सारा खूबसूरत अंदाज में पर्यावरण से जुड़ी कविता सुनाती हुईं नजर आ रही हैं। सारा का यह वीडियो तब का है, जब वे अपने कश्मीर वेकेशन पर थीं। नदी किनारे खड़ी होकर सारा का प्रकृति मां का आभार जताना लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने अपने वीडियो में कहा कि नमस्ते दर्शकों, जैसे कि आप सुन सकते हैं यह पानी की है ध्वनि, यह बहुत ही है खूबसूरत जैसे की सनी हवा बहुत प्यारी है जैसे कि हनी कृपया कर मुझे लाइक शेयर और सब्सक्राइब करें अगर आपको लगती हूं मैं फनी इसके बाद सारा अली खान आसपास का नजारा भी दिखा रही है। हालांकि इस वीडियो में कुछ खास नहीं है, फिर भी सारा के फैंस को उनका यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है।

सारा अली खान (Sara Ali Khan)ने वीडियो के साथ लिखा है, नमस्ते दर्शकों, विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं। प्रकृति मां को पानी, हवा और जमीन के लिए आभार मैं इस पर्यावरण और पृथ्वी की आभारी हूंसश् सारा अली खान के इस वीडियो पर कई मजेदार कमेंट पर मिल रहे हैं। बता दें कि सारा अली खान अप्रैल में भाई इब्राहिम अली खान और मां अमृता सिंह के साथ कश्मीर गई थी। इस मौके पर उन्होंने कई तस्वीरें और वीडियो शेयर की थी। सारा अली खान जल्द आनंद एल राय की फिल्म अतरंगी रे में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार और धनुष की अहम भूमिका होगी।

Exit mobile version