Bollywood Celeb Speaks

शर्लिन चोपड़ा ने शिल्पा शेट्टी से कहा-‘दीदी गलती एक्सेप्ट करने से कोई छोटा नहीं होता…’

Sherlyn Chopra and Shilpa Shetty on Raj Kundra-Filmynism

पोर्न वीडियो केस में शिल्पा शेट्टी के पति व बिजनेसमैन राज कुंद्रा की मुश्किलें फिलहाल कम होती नहीं दिख रही हैं। राज के साथ भले ही उनकी पत्नी शिल्पा डटकर खड़ी हैं, पर उनके खिलाफ बोलने वाले कम नहीं हो रहे हैं। अब शर्लिन चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश शेयर कर सनसनी मचा दी है। दो मिनट के अपने वीडियो में शर्लिन ने शिल्पा से साफ-साफ कह दिया है कि दीदी गलती स्वीकार करने से कोई छोटा नहीं हो जाता, इसलिए पीड़ित लड़कियों के प्रति थोड़ी सहानुभूति दिखा दें।

शर्लिन चोपड़ा ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वे शिल्पा शेट्टी पर आरोप लगाती दिख रही हैं। अपने दो मिनट से अधिक लंबे वीडियो में शर्लिन पूरी तरह से शिल्पा शेट्टी पर हमलावर नजर आ रही हैं। वीडियो के साथ शर्लिन ने कैप्शन में लिखा, हाय शिल्पा दीदी, मेरा आप से निवेदन है कि पीड़ित लड़कियों के प्रति आप थोड़ी बहुत सहानुभूति दिखाएं। अपनी गलतियों को स्वीकार करने से कोई छोटा नहीं होता। शर्लिन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोगों का कहना है कि इस वीडियो से एक बार फिर राज कुंद्रा को मुश्किलें हो सकती हैं।

इसके बाद शर्लिन चोपड़ा ने एक और पोस्ट किया था। शर्लिन ने राज के साथ तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 22 मार्च 2019 को मैं और मेरे मैनेजर डी.के. श्रॉफ पहली बार राज कुंद्रा से मिले थे, जे डब्ल्यू मैरियट,जूहु में। राज ने अपनी कम्पनी आम्र्सप्राइम के बारे में बताते हुए द शर्लिन चोपड़ा एैप के आयोजन की बात की थी। 26 मार्च 2019 को मैंने आर्म्स्प्राइम के साथ अग्रीमेंट साइन किया था। उन्होंने इसके साथ कई राज पर से पर्दा भी हटाने की कोशिश की है।

बता दें कि इससे पहले भी शर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा और शिल्पा पर आरोप लगाए थे। शर्लिन ने कुछ वक्त पहले राज पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की थी। इसके साथ ही साथ उन्होंने राज की कंपनी पर भी कई आरोप लगाए थे। राज कुंद्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हालांकि बाॅलीवुड के कई कलाकार राज कुंद्रा व शिल्पा शेट्टी के बचाव में लगातार खड़े हैं, पर लोगों को लगता नहीं है कि अभी कुछ अच्छा होने वाला है।

Exit mobile version