Bollywood Celeb Fashion

Sunny Leone ने स्वीमिंग पूल में लगाई ऐसी डुबकी कि देखकर आप OMG बोल पड़ेंगे

Sunny Leone-Filmynism

बाॅलीवुड की सनसनी (Sansani of Bollywood) कही जाने वाली अभिनेत्री सनी लियोन (Sunny Leone) कभी कभार कुछ ऐसा जरूर कर जाती हैं, जो न चाहते हुए भी वायरल हो जाता है। जी हां, अपनी हालिया वीडियो में सनी ने कुछ ऐसा ही किया है, जिसे उनके फैंस बार बार देखना चाह रहे हैं। दरअसल, अपने इंस्टाग्राम एकाउंट (Sunny Leone Instagram) पर सनी लियोन ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वे एक पूल किनारे खड़ी हैं और गजब का पोज देती हैं। पूल में पोज भी ऐसे दे रही हैं कि आप देखकर सोच में पड़ जाएंगे।

बता दें कि सनी लियोन (Sunny Leone) इन दिनों केरल में हैं और वहीं से अपने ग्लैमरस वीडियो और फोटो शेयर कर रही हैं। उनका यह वीडियो भी केरल से ही है। सनी लियोन ने इस वीडियो (Sunny Leone in Kerala) को पोस्ट करते हुए लिखा है, पोज करना बेहद जरूरी है बेशक आप गिर ही क्यों न रहे हों। इस तरह उन्होंने अपने इस शानदार पोज के पीछे की कहानी भी बता दी है। वैसे भी उनका यह अंदाज है बहुत ही कमाल का। सनी लियोन का यह वीडियो देखकर हर कोई पागल हुए जा रहा है कि सनी आखिर कितनी बिंदास होकर पूल में डुबकी लगा रही हैं।

Exit mobile version