बॉलीवुड इंडस्ट्री में स्टारकिड्स का स्टारडर्म उनके लांच से पहले ही मिलनी शुरू हो जाती है. बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की बड़ी बेटी रिनी सेन (Renee Sen) अब बॉलीवुड में एंट्री के लिए तैयार हैं. सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें रिनी सेट पर नजर आ रही हैं.
रिनी 21 साल की हो चुकी हैं और वह ‘सुट्टाबाजी’ नाम की फिल्म से बॉलीवुड में दस्तक देने वाली हैं. इस फिल्म की शूटिंग हाल में शुरू हो चुकी है और इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं. रिनी की इस डेब्यू फिल्म का डायरेक्शन कबीर खुराना कर रहे हैं. यह भी कहा जा रहा है कि ये फिल्म सीधे डिजिटली रिलीज की जाएगी.
इस फिल्म को लेकर अभी तक कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों से जाहिर हो रहा है कि फिल्म में कोमल छाबड़िया और राहुल वोहरा रिनी के पैरंट्स के किरदार में नजर आएंगे.
सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स बनने के कुछ साल बाद रिनी को एडॉप्ट किया था. रिनी के अलावा सुष्मिता सेन की एक और बेटी है जिसका नाम अलीशा सेन. सुष्मिता अपने इंटरव्यूज में इस बात का खुलासा कर चुकी हैं कि उनकी बड़ी बेटी को एक्टिंग के क्षेत्र में करियर बनाना है.