Bollywood Box Office

धीरे-धीरे बाॅक्स आफिस पर अपनी धमक दिखाने लगी है ‘थप्पड़’

अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) निर्देशित फिल्म थप्पड़ (Thappad) में तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) के साथ बाकी कलाकारों ने बेहतर अभिनय किया है. घरेलू हिंसा की शिकार हुई महिलाओं पर बनीं इस फिल्म का फैन्स को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार था. हालांकि, फिल्म की शुरुआत पहले दिन काफी खराब रही फिल्म समीक्षक तरण आदर्श (Taran Adarsh) के मुताबिक फिल्म थप्पड़ (Thappad) ने पहले दिन 3.07 करोड़ रुपये कमाए, हालांकि लेकिन दूसरे और तीसरे दिन आकड़ो में सुधार आया. दूसरे दिन 5.05 करोड़ और तिरसे दिन 6.54 करोड़ रुपये की कमाई की. इस हिसाब से फिल्म ने तीन दिनों में 15.07 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म में तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने अमृता का किरदार निभाया है. यह फिल्म उनके पति विक्रम (पावेल गुलाटी) की जिंदगी पर आधारित है. जहां विक्रम एक कंपनी में अच्छे पद पर कार्यरत हैं, वहीं अमृता एक गृहणी हैं. इन दोनों की जिंदगी में बदलाव तब आता है, जब एक पार्टी के दौरान विक्रम, अमृता को सबसे सामने एक थप्पड़ मार देता हैं इसके बाद अमृता विक्रम से तलाक लेने के लिए कोर्ट में अर्जी डालती है.
बता दें कि थप्पड़ की टीजर आने के बाद से ही यह फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई है. सोशल मीडिया पर इस फिल्म की जमकर तारीफ हो रही है. हर कोई यही कह रहा है कि अनुभव सिन्हा ने बेहतरीन सब्जेक्ट को उठाया है, जिसमें तापसी पन्नू ने शानदार एक्टिंग के जरिये जान डाल दी है. फिल्म को क्रिटिक की तरफ से खूब तारीफें मिल रही हैं. अब देखना है कि थप्पड़ बाॅक्स आॅफिस पर आगे क्या करामात दिखाती है.

Thappad
Exit mobile version