Bhojpuri First Look & Poster

‘पति पत्नी और भूतनी’ की शूटिंग शुरू, यश और ऋचा के बीच आखिर ‘वो’ कौन?

Pati Patni Aur Bhootni-Filmynism

पति पत्नी के रिश्ते को लेकर भारतीय सिनेमा इंडस्ट्री में कई फिल्में बन चुकी हैं। अब अब भोजपुरी स्टार यश कुमार (Yash Kumar) एक नई फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम है पति पत्नी और भूतनी (Pati, Patni Aur Bhootni)। फिल्म का मुहूर्त उत्तरप्रदेश के सोनभद्र में किया गया। जैसा कि नाम से पता है इसमें पति, पत्नी के अलावा एक और शख्स है, जिस पर दर्शकों की नजर रहेगी।

माँ शांति मोशन पिक्चर्स की ओर से बनाई जा रही फिल्म ‘पति पत्नी और भूतनी’ (Pati, Patni Aur Bhootni) के निर्माता वेद प्रकाश तिवारी कहते हैं कि हमारी इस फिल्म का कॉन्सेप्ट बेहद अलग है। फिल्म थ्रिलर है, कॉमेडी है या सस्पेंस वाली, यह जल्द ही पता चलेगा। उनका कहना है कि फिल्म के गीत-संगीत भी श्रोताओं को झूमा देने वाले होंगे। हम फिल्म का निर्माण पूरी भव्यता के साथ करेंगे, जिसकी शुरुआत भी हो चुकी है। अब देखना है फिल्म का प्लाॅट क्या होता है और दर्शकों को इसकी कहानी पसंद आती है या नहीं।

फिल्म को लेकर एक्साइटेड यश कुमार (Yash Kumar) कहते हैं कि पति पत्नी और भूतनी की कहानी मुझे शूट करती है। यह दर्शकों को भी पसंद आएगी। फिलहाल पूरा ध्यान फिल्म के शूट पर है। बता दें कि फिल्म पति पत्नी और भूतनी में यश कुमार के साथ ऋचा दीक्षित, सी पी भट्ट, संजय वर्मा, सोनिया मिश्रा, दीप्ति तिवारी, श्रेया राय मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के कास्ट तो अच्छे हैं, अब देखना है फिल्म किस तरह से बनाई जाती है और फाइनली लोगों को कितनी पसंद आती है।

Exit mobile version