Bhojpuri What's Hot

इश्क की गली में मची खलबली: ‘पारो’ के ट्रेलर में सनसनी मचा रहे यश कुमार व पूनम दुबे

Poonam Dubey in Paro-Filmynism

अभिनेता यश कुमार (Yash Kumar) और पूनम दुबे (Poonam Dubey) की मोस्ट अवेटेड भोजपुरी फिल्म ‘पारो’ (Paro) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर (Bhojpuri Movie Paro Trailer) में सस्पेंस पर खत्म होती है, जो फिल्म के प्रति दर्शकों में उत्साह जगाने वाली है। पारो का कथानक देवदास से इंस्प्रेशन लेता नजर आता है, पर इस फिल्म के सब्जेक्ट में बहुत कुछ ऐसा है, जो दर्शकों को चैकाने वाला है। उपेंद्र फिल्म्स क्रिएशन प्रस्तुत फिल्म पारो के ट्रेलर को वेब म्यूजिक पर रिलीज किया गया है, जो वायरल हो रहा है।

पारो के लेखक-निर्देशक नीलमणि सिंह (Neelmani Singh) का कहना है कि ट्रेलर तो बस एक झलक है, फिल्म इतनी शानदार बनी है कि दर्शकों को बहुत पसंद आएगी। इस बार सिनेमाघर में फिल्म का असली मजा ले सकेंगे दर्शक। उन्होंने कहा कि हम जल्द ही फिल्म की रिलीज की डेट भी जारी करेंगे। बता दें कि फिल्म में यश कुमार (Yash Kumar) और पूनम दुबे (Poonam Dubey) की केमिस्ट्री लोगों को बहुत पसंद आएगी। फिल्म का गीत-संगीत भी अच्छा है।

Paro - पारो | Bhojpuri Movie Trailer | Yash Kumar , Poonam Dubey | Superhit Bhojpuri Film

अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पारो’ (Paro) को लेकर अभिनेत्री पूनम दुबे (Actress Poonam Dubey) कहती हैं कि इस फिल्म में दर्शकों को बहुत कुछ देखने को मिलेगा। बस लोग पिछले वाली पारो या देवदास को याद न करें। पूनम दुबे ने कहा कि हमारी इस फिल्म के गाने तो बेहद अच्छे हैं ही, स्टोरी भी शानदार है। मैं यकीनन कह सकती हूं कि फिल्म बहुत अच्छी बनी है और लोगों को बहुत पसंद आएगी। मैंने और यश ने बहुत मेहनत की है, जो आपको पर्दे में देखने को मिलेगी।

Exit mobile version