Bhojpuri Facts & Fashion

ब्राइडल लुक में दिखीं जोया खान, पर शादी नहीं ‘एगो राधा, एगो मीरा’ की कर रहीं शूटिंग

Bhojpuri Actress Zoya Khan-Filmynism

भोजपुरी अभिनेत्री जोया खान (Zoya Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग भोजपुरी फिल्म ‘एगो राधा, एगो मीरा’ (Ego Radha Ego Meera) की शूटिंग में बिजी हैं। बिहार के लालगंज में फिल्म की शूटिंग चल रही है। इस फिल्म में अपने किरदार को लेकर जोया खान बहुत एक्साइटेड हैं। उनका कहना है कि यह मेरी पहली लीड भूमिका वाली फिल्म है, तो मुझे बेहद मजा आ रहा है। फिल्म की शूटिंग के दौरान उनका ब्राइडल लुक भी सोशल मीडिया पर वायरल है।

फिल्म ‘एगो राधा, एगो मीरा’ (Ego Radha Ego Meera) के बारे में जोया खान (Actress Zoya Khan) ने कहा कि यह एक साफ-सुथरी फिल्म है, जिसमें अच्छी कहानी तो है ही, रोमांस का तड़का भी है। जोया का कहना है कि यह फिल्म मेरे लिए दिलचस्प है। अब तक मैंने भोजपुरी के तकरीबन सभी बड़े स्टारों के साथ उनकी फिल्म में काम कर चुकी हूं, जिससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है। बता दें कि फिल्म 5 मार्च से निर्देशक चुन्मुन पंडित की फिल्म वेबसी (Bewasi) मोहनिया बिहार में शूटिंग करनेवाली है। जोया खान अभी भोजपुरी की राइजिंग स्टार हैं और बहुत हद तक लीड अभिनेत्रियों से टक्कर ले रही हैं।

Exit mobile version