Feature & Reviews

चंदा मामा दूर के : सुशांत सिंह राजपूत बने एस्ट्रोनॉट

इंडिया की पहली स्पेस फिल्म ‘चंदा मामा दूर के’ के लिए सुशांत सिंह राजपूत ने की नासा में ट्रेनिंग. उन्होंने इस फिल्म के लिए वह सब कुछ किया और सब कुछ सीखा जो एक एस्ट्रोनॉट करता है ताकि वह अपने फैंस को निराश ना करें. सुशांत का मानना है कि उनकी और पूरी टीम की कोशिश जरूर रंग लाएगी और इंडियन ऑडियंस को ठीक वैसा ही एक्सपीरियंस मिलेगा जैसा कि उन्हें हॉलीवुड की स्पेस ओरिएंटेड मूवीज देखते समय होता है. इंडिया की इस पहली स्पेस फिल्म को डायरेक्ट संजय पूरण सिंह चौहान कर रहे हैं जबकि निर्माता विकी रजानी हैं.

Exit mobile version