2010 में विधि कासलीवाल के निर्देशन में बनी फिल्म ‘इसी लाइफ में’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अभिनेत्री संदीपा धर ‘सैयद अहमद अफजल के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बारात कम्पनी’ में नज़र आने वाली हैं. अपनी पहली ही फिल्म के लिए फिल्मफेयर में नॉमिनेशन पाने वाली संदीपा ने अपने दमदार अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया था. संदीपा ने सलमान खान की फिल्म ‘दबंग 2’ में कैमियो भी किया था. संदीपा ने बताया कि इस फिल्म में वह महक शर्मा नाम की लड़की का किरदार निभाने जा रही है, जो एक वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर है. वो लखनऊ की रहने वाली हैं, लेकिन पढ़ाई के लिए उसे दिल्ली आना पड़ता है. अपने कैरेक्टर के बारे में बताते हुए संदीपा यह भी कहती है कि इस फिल्म में वह एक मॉडर्न लड़की होने के साथ-साथ इंडिपेंडेंट और काफी स्ट्रॉंग है. संदीपा ने बताया कि फिल्म की शुरूआत में वह अपनी निजी जिंदगी से थोड़ा परेशान नज़र आएंगी, क्योंकि हाल ही में उनका उनके प्रेमी से लम्बे समय से चल रहा रिश्ता टूटा है. कहानी में मोड़ तब आएगा जब वह अपनी दोस्त की मदद करने के लिए लखनऊ जाएगी और वहां उसकी मुलाकात इस फिल्म के हीरो रणवीर कुमार से होगी. संदीपा से पूछा आपकी फिल्म ‘बारात कंपनी’ तो आ रही है लेकिन आपकी बारात कब आएगी। इस पर संदीपा ने हंसते हुए कहा, फिलहाल शादी में काफी वक्त है अभी वो अपने करियर पर ध्यान देना चाहती हैं. संदीपा धर की फिल्म ‘बारात कंपनी’ सिनेमाघरों में 28 जुलाई को रिलीज हो रही है.
Leave a Comment