Gossip Masala Television

शो छोड़ने की खबरों पर देवोलीना की मां ने लगाया ब्रेक

बिग बॉस सीजन 13 की कंटेस्टेंट और मशहूर अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी को लेकर अभी काफी खबरें बताई जा रही हैं. जहां उनके शो छोड़ने की खबर भी आई है. दरअसल देवोलीना को बीते दिन एक टास्क के दौरान कमर में चोट लग गई, जिसके कारण डॉक्टर्स ने उन्हें रेस्ट की सलाह दी है. ऐसे में अब शो को छोड़ने की खबरों पर देवोलीना की मां ने रिएक्शन दिया है. देवोलीना की मम्मी ने इस बात की कन्फर्मेशन दी है कि देवोलीना की तबीयत में पहले से अब काफी सुधार है और वह शो को नहीं छोड़ रही हैं. अपनी बेटी को सपोर्ट करते हुए देवोलीना की मां ने कहा कि “देवोलीना घर में ही है और एक फाइटर की तरह अपना गेम खेल रही है. वह एक स्ट्रांग लड़की है और सिर्फ अपनी कमर दर्द की वजह से वह शो को नहीं छोड़ेंगी. अगर आप लोगों ने ध्यान दिया हो तो आपने देखा होगा कि वह पिछले कुछ समय से अपने बैक में तकलीफ से जूझ रही, लेकिन उसने सिंपैथी पाने के लिए ऑडियंस के सामने जाहिर नहीं किया कि उन्हें कितनी तकलीफ है. मैं फैंस से अपील करती हूं कि मेरी बेटी को सपोर्ट करें”.

Exit mobile version