आपको सुनकर जरूर अश्चर्य होगा, पर यह बात सौ आने सही है. बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर होने जा रही है. बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा का नाम सबसे ऊपर है. दोनों के बीच न ही कोई खास दोस्ती है, न ही दोनों कभी एक दूसरे के रास्ते में आईं, लेकिन वर्ष 2018 में कुछ ऐसा होने वाला है, जो अब तक नहीं हुआ. बॉक्स ऑफिस पर आमने सामने होगी अनुष्का शर्मा और दीपिका पादुकोण. अनुष्का की फिल्म ‘सूई धागा’ के रिलीज डेट की घोषणा हो चुकी है. फिल्म 28 सितंबर 2018 में रिलीज होगी, जबकि दीपिका पादुकोण की अगली बॉयोपिक फिल्म ‘सपना दीदी’ के लिए भी यही टाइम स्लॉट देखा जा रहा है. काफी उम्मीद है कि दोनों एक्ट्रेस की खास फिल्म एक ही दिन रिलीज की जायेगी.
Leave a Comment