Feature & Reviews

बॉक्स ऑफिस पर ‘मुबारकां’ को मुबारकरबाद, तीन दिन में कमाये 23 करोड़

28 अप्रैल को रिलीज हुई मल्टीस्टारर फिल्म ‘मुबारकां’ बॉक्सऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. धीमी शुरुआत के बावजूद फिल्म ने 22.91 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, शुक्रवार के मुकाबले रविवार के कलेक्शन में 100.97 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है. फिल्म ने पहले दिन 5.16 करोड़ कमाए थे, जबकि रविवार को इसका कलेक्शन 10.37 करोड़ रुपये रहा है. बता दें, ‘मुबारकां’ फिल्म में अनिल कपूर, अर्जुन कपूर, इलियाना डिक्रूज और अथिया शेट्टी प्रमुख किरदारों में हैं. फिल्म ‘मुबारकां’ एक अच्छी कॉमेडी फिल्म साबित हुई है. अपनी फिल्मों में एक साथ कई कलाकारों को लेने वाले लेखक और निर्देशक अनीस बज्मी मानते हैं कि इस तरह की फिल्में लिखने का मुख्य फार्मूला प्रत्येक किरदार को समान महत्व देना है और किसी व्यक्ति को जिंदगी जो सिखाती है, उसकी जगह कोई नहीं ले सकता. सामान्य जीवन से हटकर इस तरह की सदाबहार किरदारों वाली फिल्में बनाने संबंधी सवाल पूछे जाने पर अनीस ने आईएएनएस से कहा, “एक बच्चे के रूप में फिल्म को देखना मेरे लिए हमेशा एक अच्छा अनुभव रहा. आम जीवन से अलग सिनेमा का प्रभाव, बड़े पर्दे पर इस तरह की फिल्म को देखना एक बच्चे के रूप में मुझे आकर्षित करता था. शायद यह मेरी फिल्मों में दिखता है. पागलपन की दुनिया, जो मैं अपनी सभी फिल्मों में रखता हूं.” बज्मी ने फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत दिग्गज राजकपूर के जूनियर सहायक के रूप में की थी इसके अलावा उन्होंने डेविड धवन और राकेश रोशन जैसे फिल्म निर्देशकों के लिए पटकथाएं लिखीं.

 

Exit mobile version