इंडस्ट्री में एक्ट्रेस को ड्रग्स देकर वीडियोज बनाते हैं और करते हैं ब्लैकमेल: श्रुति गेरा
Bollywood NewsAbtak

इंडस्ट्री में एक्ट्रेस को ड्रग्स देकर वीडियोज बनाते हैं और करते हैं ब्लैकमेल: श्रुति गेरा

Shruti Gera blame on Raj Kundra-Filmynism

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति व बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) के पोर्नोग्राफिक केस में नाम आने के बाद से ही एक बार फिर से कास्टिंग काउच और शोषण के मुद्दे पर बात शुरू हो गई है। अब एक्ट्रेस श्रुति गेरा (Shruti Gera) ने कहा कि उन्हें भी राज कुंद्रा की एक सीरीज के लिए कॉन्टेक्ट किया गया था। इसके अलावा श्रुति ने ऐसी बात कह दी है, जो एक बार बहुत कुछ होने वाला है।

श्रुति गेरा (Shruti Gera) ने कहा कि 2018 में उन्हें कास्टिंग डायरेक्टर्स के द्वारा एक वेब सीरीज के लिए कॉन्टेक्ट किया गया था, जो राज कुंद्रा (Raj Kundra) प्रोड्यूस कर रहे थे। श्रुति ने कहा, मुझे बहुत अच्छे से याद नहीं कि किस कास्टिंग डायरेक्टर ने मुझे ये बताया था, लेकिन कुछ ने तो बताया था। एक ने मुझसे कहा था कि वो मुझे राज कुंद्रा से मिलवा सकता है। इसके बाद एक ने कहा था कि राज कुंद्रा प्रोडक्शन हाउस शुरू करने जा रहे हैं और वेब स्पेस में एक बड़ा धमाका करेंगे। मैंने तुरंत ही मना कर दिया था। हालांकि मैं खुश हूं कि मैंने खुद को सेफ रखा। हम सभी को लगता था कि वो एक बड़ा शख्स है, लेकिन वो तो ऐसा इंसान है, जो पोर्न बनाता है। श्रुति के कई ऐसी बातें कही हैं, जिससे बाॅलीवुड में बवाल खड़ा हो सकता है।

मुंबई क्राइम ब्रांच की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2020 में महाराष्ट्र साइबर सेल ने सात ओटीटी प्लेटफॉर्म को नोटिस जारी किया था, जिसके बाद शिल्पा ने राज की कंपनी से इस्तीफा दे दिया था।

श्रुति गेरा (Shruti Gera) ने कहा, आप जरा सोचिए… मेरे जैसा शख्स, जिसने कई टीवी कमर्शियल्स किए और उसके बावजूद भी एक कास्टिंग वाले में… मेरे जैसे किसी व्यक्ति से संपर्क करने का दुस्साहस है। जब न्यूज सामने आई थी तो मुझे लगा कि किसी ने पेट में घूंसा मारा है कि किसी की हिम्मत कैसे हुई कि मैं ऐसा करने के लिए तैयार हो जाऊंगी।

मुंबई क्राइम ब्रांच के सामने शिल्पा शेट्टी ने कहा कि उनके पति निर्दोष हैं। इसके साथ ही उन्होंने हॉटशॉट्स ऐप के लिए जिम्मेदार शख्स का भी नाम लिया है। शिल्पा का कहना है कि उनका हॉशॉट्स से कोई लेना देना नहीं है।

श्रुति गेरा (Shruti Gera) ने बातों ही बातों में कहा कि मुझे लगता है कि इंडस्ट्री में बहुत कुछ हो रहा है। एक्ट्रेसेस को ड्रग्स दिया जाता है और फिर उनके आपत्तिजनक वीडियोज बनाकर ब्लैकमेल किया जाता है। ये सब बहुत कॉमन हो गया है, यहां तक की युवा अभिनेताओं को भी ये सब झेलना पड़ता है। मैंने कई प्रोजेक्ट्स को छोड़ दिया, जब मुझे समझ आया कि मेकर्स के इरादे ठीक नहीं हैं। लेकिन ये हमेशा ही आसान नहीं होता है। कई बार वो आपके कमरों में कैमरे लगा देते हैं, कुछ शूट कर लेते हैं और फिर ब्लैकमेल करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X