‘खतरों के खिलाड़ी’ संग इश्क फरमाएंगी भोजपुरी की रानी
Bhojpuri Facts & Fashion

‘खतरों के खिलाड़ी’ संग इश्क फरमाएंगी भोजपुरी की रानी

भोजपुरी क्वीन के नाम से फेमस रानी चटर्जी के रियलिटी शो में दिखने वाली हैं. रानी को यह मौका टीवी शो खतरों के खिलाड़ी 10 में मिला है, जिसके होस्ट् फेमस डायरेक्टंर और प्रोड्यूसर रोहित शेट्टी हैं. इस बार इस रियलिटी शो की शूटिंग बुल्गारिया की राजधानी सोफिए में हो रही है.
बता दें कि रानी को मौत के अलावा किसी चीज से डर नहीं लगता है. वह भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे बहादुर कलाकार हैं. फिर भी खतरों से खेलने में माहिर रोहित शेट्टी उनसे कौन-कौन से स्टंकट परफॉर्म करवाएंगे, इसको लेकर रानी काफी एक्सोइटेड हैं. वैसे भी रानी का एक्श्न इमेज है. रानी के पीआरओ संजय भूषण ने बताया कि रानी चटर्जी इस शो को जीतने का संकल्प लेकर मुंबई से गई हैं. इसके लिए वह अपना बेस्टू देंगी.
पिछले कुछ सालों से रानी को लेकर मीडिया में हर बार ये चर्चा होती थी कि वे होस्ट सलमान खान के शो Big Boss में नजर आएंगी, लेकिन हर बार ये खबर अफवाह साबित हुई हैं. लेकिन इस बार रानी रोहित की टीम में शामिल होने के लिए के लिए बुल्गारिया की राजधानी सोफिए रवाना हो चुकी हैं. इससे भोजपुरी इंडस्ट्रीक शॉक्डल भी है, लेकिन सभी प्राउड भी फील कर रहे हैं. बता दें कि रोहित शेट्टी का यह शो जनवरी में प्रसारित किया जाएगा होगा. इसमें रानी के साथ नागिन फेम अभिनेत्री करिश्माो तन्ना्, अदा खान, तेजस्वीभ प्रकाश, आर जे मलिस्का , करण पटेल, धर्मेश येलांड और बलराज जैसे सेलिब्रिटी रोहित शेट्टी के खतरों का समाना करने वाले हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X