अपनी आंखें बंद करो और बस सनी के सपने देखो…
Bollywood Celeb Fashion

अपनी आंखें बंद करो और बस सनी के सपने देखो…

Sunny Leone Hot Photoshoot

एक तरफ कोरोना वायरस (Coronavirus) जहां पूरी दुनिया में अपना कहर बरपा रहा है, वहीं कुछ बाॅलीवुड व टीवी स्टार्स अपने सोशल एकाउंट पर हाॅट फोटोज (Hot Photos) शेयर कर फैंस का हार्टबीट बढा रहे हैं। दो दिन पहले ही हाॅट फोटो शेयर करने के बाद बाॅलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन (Sunny Leone) ने एक बार फिर स्वीम सूट में फोटो शेयर किया है।

बॉलीवुड की हॉट सनसनी सनी लियोन (Sunny Leone) अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपने हॉट और बोल्ड अंदाज से फैंस को एक्साइटेड करती रहती हैं। सनी लियोन ने मंगलवार को एक बार फिर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी बेहद हॉट और सेक्सी फोटो पोस्ट की है। इसमें उनका अंदाज देखकर आप भी दंग रह जाएंगे। इस फोटो में सनी स्काई ब्लू कलर की स्विम वियर पहनी हुईं स्विमिंग पूल के पास अपने इरोटिक अंदाज में पोज करती हुई दिख रही हैं। सनी की इस फोटो को मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी (Dabboo Ratnani) ने क्लिक किया है और इसमें उनका अंदाज हर किसी को पसंद आ रहा है। इस फोटो को पोस्ट करके सनी लियोन ने कैप्शन भी बहुत खूबसूरत लिखा है। उन्होंने कैप्शन लिखा है अपनी आंखें बंद करें और सपना देखें!!! ये सब जल्द वापस आ रहा है। समर के 12 दिन।

https://www.instagram.com/p/B-rTXVzj_Oy/?utm_source=ig_web_copy_link

आपको बता दें कि लाॅकडाउन (Lockdown) को देखते हुए सनी लियोन इन दिनों घर पर परिवार के साथ इंज्वाय कर रही हैं। कोरोना (Corona) से बचने के लिए पूरा परिवार घर से बाहर नहीं निकल रहा है। हालांकि इस बीच वह अपनी हॉ फोटोज शेयर कर फैन्स को एंटरटेन करती रहती हैं। सनी लियोन वेबसीरीज रागिनी एमएमएस रिटन्र्स सीजन 2 (Ragini MMS Returns 2) में हाल ही में दिखी हैं। उनकी आने वाली फिल्म वीरमादेवी (VeermaDevi) है, जिसमें उनके कोपार्टनर हैं नवदीप। सनी लियोन की यह फिल्म तमिल के अलावा हिंदी, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी। फिलहाल तो आप भी सनी लियोन की फोटो देखिए और उनके सपनों में खो जाइए।

https://www.instagram.com/p/B-o7NeUjf-g/?utm_source=ig_web_copy_link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X