Bollywood Feature & Reviews

100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई भूमि-यामी-आयुष्मान की ‘बाला’

लगातार तीसरी बार आयुष्मान की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है. जहां बधाई हो और ड्रीम गल के बाद अब फिर बाला 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है. आयुष्मान खुराना की यह फिल्म बालों की समस्या पर आधारित है. जिसमें भूमि पेडणेकर और यामी गौतम भी अहम भूमिका निभाती नजर आई है. पहले दिन से ही फिल्म लोगों को खूब पसंद आ रही है, जहां पहले हफ्ते फिल्म ने 72.24 करोड और दूसरे हफ्ते 26.56 करोड़ कमाए हैं. अगर वर्ल्ड वाइड बात करें तो आयुष्मान की फिल्म बाला ने अभी तक 150 करोड़ की कमाई की है, जिसकी खुशी आयुष्मान खुराना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके जाहिर की.
फिल्म की कहानी काफी रोमांचक तरीके से शुरू होती है. फिल्म में आयुष्मान बालमुकुंद शुक्ला के किरदार में नजर आ रहे हैं, जो बचपन में अपने लहराते बालों पर काफी गुमान करता है, लेकिन जवानी आते-आते बालमुकुंद के बाल झड़ने लगते हैं, जिसके लिए वह ना जाने कौन-कौन से नुस्खे अपनाता है. दुनियाभर के नुस्खे अपनाने के बाद भी जब बालमुकुंद के बाल झड़ने बंद नहीं होते हैं तो फिर उसका दोस्त से विग हेयर लगाने की सलाह देता है, लेकिन शुरू में वह इसके लिए मना करता है, लेकिन कोई विकल्प नजर ना आने के बाद वह विग लगाने को तैयार हो जाता है.

Exit mobile version