Bollywood Feature & Reviews

जया बच्चन के जन्मदिन पर अभिषेक बच्चन ने शेयर की फोटो, लिखा-लव यू मां!

Jaya Bachhan Birthday-Amitabh Bachchan-Filmynism

अपने जमाने की दिग्गज अभिनेत्री रहीं जया बच्चन (Jaya Bachchan) आज अपना 73वां जन्मदिन मना रही हैं। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bhachchan) की पत्नी जया बच्चन को उनके जन्मदिन (Jaya Bachchan Birthday) पर बाॅलीवुड जगत बधाई दे रहा है। बॉलीवुड के सेलेब्स अपने-अपने अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। जया के बेटे व अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है।

अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने अपनी मां जया बच्चन (Jaya Bachchan) के जन्मदिन पर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर उनका एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर किया है। इस फोटो में जया बच्चन बेहद खूबसूरत लग रही हैं, साथ ही इस फोटो पर उनका ऑटोग्राफ जया भादुरी लिखा नजर आ रहा है। इस फोटो को शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा है ‘जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं माँ, लव यू।’ अभिनेता की इस पोस्ट पर बॉलीवुड के कई कलाकार कमेंट कर जया बच्चन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। जया बच्चन अपने जमाने की खूबसूरत अभिनेत्री रहीं जया बच्चन और अमिताभ बच्चन की जोड़ी बहुत फेमस रही है।

जया बच्चन के जन्मदिन पर अभिनेत्री इशा देओल ने फोटो पर कमेंट कर लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे लव यू जया अंटी।’ वहीं, जगदीश इटालिया ने लिखा, जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं जया आंटी। नव्या नवेली नंदा ने भी तस्वीर पर फनी कमेंट किया है।

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपनी पत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan) के बर्थडे के मौके पर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक थ्रोबैक फोटो शेयर किया है। इस फोटो में अमिताभ बच्चन और जाया बच्चन हँसते हुए नजर आ रहे हैं। इस फोटो को ट्विटर पर शेयर कर अभिनेता ने कैप्शन लिखा, उदासीनता बरकरार है, फिल्म धुआंदार तीन बार देख चुके हैं और आज रात चौथी बार देंखेगे।

जया बच्चन (Jaya Bachchan) की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) ने अपने इंस्टाग्राम पर जाया बच्चन की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें शेयर कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। इस तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने लिखा, आई लव यू नानी, हैप्पी बर्थडे। नव्या की इस पोस्ट पर अभिनेत्री अनन्या पांडे और एक्टर अंगद बेदी ने कमेंट कर जाया बच्चन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। बता दें कि जया बच्चन के जन्मदिन पर बाॅलीवुड की तमाम हस्तियां उन्हें बधाई संदेश भेज रही हैं। जया हालांकि बाॅलीवुड में अब एक्टिव नहीं है, फिर भी उनके काम अब तक लोगों के दिल में बसे हैं।

Exit mobile version