Bollywood Feature & Reviews

जिया खान की मौत पर बेस्ड डॉक्यूमेंट्री सीरीज Death in Bollywood पर बवाल

Jiah Khan Suicide Mystery (Death in Bollywood)-Filmynism

बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान (Jiah Khan) की मौत के सात साल बाद अब बीबीसी चैनल ने डेथ इन बॉलीवुड (Death in Bollywood) डॉक्यूसीरीज को रिलीज किया है। यह डॉक्यूसीरीज केवल अभी यूके में रिलीज हुई है जो तेजी से वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि डॉक्यूसीरीज को 3 एपिसोड में दिखाया गया है। इस सीरीज को लेकर बाॅलीवुड में एक बार फिर से बवाल खड़ा हो गया है।

बता दें कि जिया खान (Jiah Khan) साल 2013 में मुंबई के अपने घर में संदिग्ध परिस्थियों में मृत मिली थी। मुंबई पुलिस समेत सीबीआई (CBI) ने इस मामले को सुसाइड करार दिया था। वहीं, जिया की मां लगातार इसे आज तक मडर बता रही हैं। डॉक्यूसीरीज में केस को लेकर काफी बातें दिखाई गई है। जिया के मां के लगातार इंसाफ की मांग को लेकर बात करना समेत पंचोली परिवार का इस मामले से कुछ नहीं लेना दिखाया गया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर लोग इस सीरीज को लेकर काफी निराश दिख रहे हैं। लोगों ने ट्विटर पर कई ट्वीट कर सवाल कर हैरानी जतायी है। लोगों का कहना है कि वो हैरान है कि कैसे सूरज पंचोली इस डाॅक्यूमेंट्री का हिस्सा बन सकते हैं।

डॉक्यूसीरीज Death in Bollywood का पहला एपिसोड 11 जनवरी को रिलीज किया गया है। इसके तुरंत बाद ही अन्य दो एपिसोड भी रिलीज कर दिये गये। इस डॉक्यूसीरीज में जांच के दौरान सामने आयी अभिनेत्री की मौत पर थ्योरी को दिखाया गया है।

आपको बता दें, जिया खान (Jiah Khan) की मौत के बाद उनके बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) को मामले में प्राइम सस्पेक्ट के तौर पर देखा गया था। उन पर आरोप सिद्ध नहीं हो सके हैं लेकिन जिया का परिवार आज भी उन को जिया की मौत का जिम्मेदार ठहराते हैं। एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, मैं हैरान हूं, कि सूरज पंचोली और आदित्य पंचोली (Aditya Pancholi) ने इस डॉक्यूसीरीज में अपने इंटरव्यू की इजाजत दी। इस सीरीज के बाद से ही सोशल मीडिया पर इसको लेकर फैंस अपने अपने तरीके से कमेंट कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि जिया खान मौत मामले में इस सीरीज से आदित्य पंचोली फैमिली को जानबूझकर बचाया गया है।

Exit mobile version