बीते एक महीने से भारत चीन बॉर्डर विवाद को लेकर दोनों देशों के बीच काफी तनाव देखने को मिल रहा है। दरअसल बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने 20 शहीद जवानों को श्रद्धांजली देने के लिए गलवान घाटी पर फिल्म बनाने का ऐलान कर दिया है।
इस बात की जानकारी फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर दी है। वो ट्वीट करते हैं- अजय देवगन गलवान घाटी में हुई मुठभेड़ पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। फिल्म का टाइटल अभी नहीं सोचा गया है। फिल्म में उन 20 सैनिकों की कहानी दिखाई जाएगी जिन्होंने चीनी आर्मी से डटकर मुकाबला किया।
हालांकि अभी तक फिल्म की कास्ट को फाइनल नहीं किया गया है। अजय देवगन फिल्म्स और सिलेक्ट मीडिया होल्डिंग एलपीपी मिलकर इस फिल्म का निर्माण करेंगे। वैसे गलवान घाटी पर बनने वाली इस फिल्म से पहले अजय देवगन की फिल्म ‘भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया’ भी रिलीज होने वाली है।
फिल्म ‘भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया’ 1971 में हुए भारत और पाकिस्तान युद्ध में हुई सच्ची घटना पर आधारित है। इस लड़ाई के दौरान स्क्वॉर्डन लीडर विजय कार्णिक ने भारतीय वायुसेना की मदद से 300 महिलाओं को बचाया था।