Bollywood

कैटरीना कैफ ने बयान किया अपने टूटे दिल का हाल…

बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक्ट्रेस और सलमान की हीरोइन कैटरीना कैफ एक बार फिर अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में आईं। पहले सलमान खान, फिर रणबीर कपूर और अब विक्की कौशल संग इनका नाम जोड़ा जा रहा है। हालांकि विक्की कौशल का इस बात पर कोई बयान अभी तक सामने नहीं आया है।

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक कैटरीना ने बिना किसी का नाम लिए कहा था कि चाहे कोई भी हो, पुरानी बातों को लेकर मेरे मन में कोई कड़वाहट नहीं है। मुझे नहीं लगता किसी ने मेरा दिल दुखाया है। सब आपके लिए अच्छा ही करने की कोशिश करते हैं लेकिन कई बार अपने लिए बेस्ट करने के चक्कर में आप अपना ही नुकसान कर बैठते हैं। मुझे दोस्त से ज्यादा दुश्मन पर अब भरोसा होता है।

दरअसल कैटरीना और रणबीर कपूर का ब्रेकअप फिल्म ‘जग्गा जासूस’ के दौरान हुआ था। साल 2016 में दोनों का ब्रेकअप हुआ था। इसके बाद रणबीर कपूर, आलिया भट्ट को डेट करने लगे और अभी तक दोनों साथ हैं।

Exit mobile version