Bollywood News & Gossips

अक्षय कुमार ने किया सफेद कोट वाले सैनिकों को सैल्यूट

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार कोरोना वॉरियर्स के ट्रिब्यूट में नया गाना लांच करने वाले हैं। अक्षय कुमार ने डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ को समर्पित गाना ‘तेरी मिट्टी’ के लांच की घोषणा ट्विटर पर किया। उन्होंने कहा कि शुक्रवार दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर इस गाने को रिलीज किया जाएगा। इस गाने के जरिए डॉक्टरों के संघर्ष को सम्मान दिया जाएगा।

अक्षय कुमार ने गाने का टीजर वीडियो शेयर कर लिखा-‘किसी ने सही कहा है, मुश्किल के समय सिर्फ अपने साथ देते हैं और हमारे साथ इस मुश्किल में सबसे आगे हैं हमारे अपने डॉक्टर्स जो सफेद कोट में सैनिकों से कम नहीं है। देखिये ‘तेरी मिट्टी’-ट्रिब्यूट कल 12.30 बजे, हमारी तरफ से खास उनके लिए।’ साथ ही अक्षय कुमार ने हैशटैग डायरेक्टदिलसे लगाया।

टीजर वीडियो में ‘सरहद पर जो वर्दी खाकी थी, अब उसका रंग सफेद हुआ’ लिखा हुआ नजर आता है और बैंकग्राउंड में सरहद पर जो वर्दी खाकी थी, अब उसका रंग सफेद हुआ, तेरी मिट्टी में मैं मिल जावां, दिल बन के मैं खिल जावां…बस इतनी सी है आरजू…सुनाई देता है।

फिल्ममेकर करण जौहर ने वीडियो शेयर कर लिखा-‘वे हमें सुरक्षित रखने के लिए लड़ रहे हैं और इसके लिए हम हमेशा आभारी हैं। दिल से उन सभी को ट्रिब्यूट, गाना ‘तेरी मिट्टी’ कल दोपहर 12:30 बजे आएगा।’

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने हाल में कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ अपनी जान को खतरे में डालकर लड़ाई लड़ने वाले लोगों का दिल से धन्यवाद किया था और उनको आर्मी बताया था। अक्षय कुमार ने पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपये दान दिए थे। इसके अलावा उन्होंने बीएमसी को 3 करोड़ रुपये दान किए थे। अक्षय कुमार लगातार लॉकडाउन से प्रभावित लोगों की मदद कर रहे हैं।

भारत में कोरोना वायरस को खतरे को देखते हुए लॉकडाउन लगा हुआ है। देश में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है। इस मुश्क‍िल दौर में डॉक्टर, पुलिसकर्मी से लेकर सफाईकर्मी तक लोगों की जान बचाने के लिए खुद को जोखिम में डाल रहे हैं और सामने आकर लोगों की मदद कर रहे हैं। भारत में कोरोना वायरस का मामला 21 हजार पार कर चुका है और इससे करीब 681 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

Exit mobile version