भोजपुरी स्टार व भाजपा सांसद रवि किशन की बेटी रीवा किशन भी पापा की तरह पर्दे पर धूम मचाने आ रही हैं. जी हां, बॉलीवुड स्टार अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म सब कुशल मंगल में रीवा किशन भी हैं. फिल्म का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हो गया. ट्रेलर में अक्षय खन्ना, प्रियांक शर्मा और रीवा किशन नजर आ रही हैं. आपको बता दें कि सब कुशल मंगल की कहानी बिहार में प्रचलित पकड़ुआ विवाह पर आधारित है. पकड़ुआ विवाह में पहले लड़के का अपहरण कर लिया जाता है और फिर उसे घर ले जाकर उसकी शादी करा दी जाती है. इस फिल्म में अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे के बेटे प्रियांक शर्मा और अभिनेता रवि किशन की बेटी रीवा किशन की यह डेब्यू करने जा रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन करण विश्वनाथ कश्यप कर रहे हैं. वहीं इस फिल्म से प्राची नितिन मनमोहन भी बतौर निर्माता बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. यह फिल्म अगले साल 3 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ट्रेलर की शुरूआत में अक्षय खन्ना कहते नजर आ रहे हैं कि ये लड़का कितना फेमस कर दिया है हमको. इसके बाद प्रियांक शर्मा कहते हैं कि अक्षय खन्ना से कहते हैं कि आपको भी ना ट्विटर और इंस्टाग्राम पर एक अकाउंट खोल लेना चाहिए. इसके बाद अक्षय खन्ना एक मजेदार जवाब देते हैं जिसपर रीवा किशन अपना रिएक्शन देती हैं.
https://youtu.be/SqhFItxiivg
पर्दे पर होगा पकड़ुआ विवाह, रीवा कहेंगी ‘सब कुशल मंगल’
