Bollywood Celebrities

आलिया भट्ट भी करने जा रहीं डिजिटल डेब्यू, अनिल कपूर व जैकी श्राॅफ भी होंगे साथ

Alia Bhatt Hot Look-Filmynism

बाॅलीवुड स्टार अब धीरे धीरे डिजिटल प्लेटफाॅर्म (Digital Platform) पर भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। हालांकि लाॅकडाउन और लोगों की ज्यादा पहुंच के कारण मजबूरी में ही सही, धीरे धीरे सबको आना ही होगा। सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पंकज त्रिपाठी जैसे पॉपुलर नामों के बाद अजय देवगन जुलाई से वेब शो ‘रूद्रा’ (Rudra) की शूंटिंग शुरू करने को हैं। ऋतिक रौशन भी ‘द नाईट मैनेजर’ की रीमेक से डिजिटल वल्र्ड में दस्तक देने को तैयार थे। और अब खबर ये भी है कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का भी डिजिटल डेब्यू हो रहा है।

खबर है कि अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को विनियार्ड फिल्म्स की तरफ से अश्विनी यार्डी की टीम ने अप्रोच किया है। पिछले सीजन में कियारा आडवाणी इसमें कैमियो में थीं। इस बार विनियार्ड और नेटफ्लक्सि आलिया भट्ट को ऑन बोर्ड लाने में लगे हैं। आलिया भट्ट के अलावा इसमें अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ भी नजर आएंगे। उनका स्पेशल एपीरिएंस भी शो में रखा जाएगा।‘ अब देखना है आलिया भट्ट इसमें कैसा रोल प्ले करती हैं और दर्शक उन्हें इस रूप में कैसे पसंद करते हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस दूसरे सीजन को बहुत जल्द शूट करने का भारी दबाव है। दरअसल, जून बाद नीना गुप्ता बाकी प्रोजेक्टों में बिजी हो जाएंगी। ऐसे में इस शो के लिए उनकी तारीखें मिलने में मुश्किल आएंगी। आलिया (Alia Bhatt) के साथ उनकी तारीखें मैच करने में दिक्कतें आएंगी। नीना (Neena Gupta) ने प्रॉडक्शन हाऊस को अगले महीने से अपने 60 दिन के डेट्स दिए हैं। उसके बाद वो लंदन जाने वाली हैं। ऐसे में टीम की कोशिश है कि उससे पहले आलिया के साथ नीना गुप्ता वाले पोर्शन फिल्मा लिए जाएं।‘ हालांकि इन खबरों को अभी तक आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं मिली है, फिर भी फिल्मी गलियारों में इसकी चर्चा आम है।

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की टीम से मिली जानकारी के अनुसार प्रॉडक्शन टीम ने आलिया को अप्रोच किया है। आलिया चूंकि इन महीनों में विशाल भारद्वाज की अगाथा क्रिस्टी की रचनाओं पर बेस्ड फिल्म की शूटिंग कर रहीं होती, मगर वह टल चुका है। आलिया की गंगूबाई का भी कुछ दिनों का काम अभी शूट नहीं हो रहा। ऐसे में उनकी खाली तारीखों का इस्तेमाल ‘मसाबा2’ के लिए प्लान हो रहा था। देखना दिलचस्प होगा कि आलिया डिजिटल डेब्यू करती हैं या नहीं।

Exit mobile version