Bollywood Feature & Reviews

सूरज बड़जात्या की ‘ऊंचाई’ की शूटिंग शुरू, नेपाल में ट्रेकिंग करेंगे अमिताभ, बोमन, अनुपम और डैनी

Suraj Barjatya's Oonchai-Amitabh, Anupam, Boman, Daini, Parineetia-Filmynism

सूरज बड़जात्या की अगली फिल्म परिवार व उसके इई-गिर्द घूमने के बजाय दोस्ती पर बेस्ड होगी। इन दिनों नेपाल में सूरज अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ऊंचाई’ शूट कर रहे हैं। इसमें चार दोस्त बोमन ईरानी, अनुपम खेर, अमिताभ बच्चन और डैनी डेंग्जोपा हैं, जो ट्रेकिंग करने साथ निकलते हैं। इस फिल्म की खासियत यह है कि इसे 13 हजार फीट की ऊंचाइयों पर शूट किया जा रहा है। फिल्म में परिणीति चोपड़ा टूरिस्ट गाइड बनी हैं।

फिल्म ‘ऊंचाई’ की शूटिंग इसी महीने से शुरू हुई है। काठमांडू में पहला शेड्यूल महीने भर का है। दो दिन काठमांडू में शूटिंग है। एक अहम सीक्वेंस काठमांडू एयरपोर्ट पर फिल्माया गया और फिर अगले तीन दिन के लिए सब गेटवे ऑफ माउंट एवरेस्ट यानी लुकला जाया जाएगा।‘ बाकी सारे कलाकार तो फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, सिर्फ अमिताभ और डैनी कुछ दिनों बाद शूट जॉइन करेंगे।

मीडिया में आई खबरों के अनुसार फिल्म मेकर्स का मकसद आठ हजार मीटर यानी 26 हजार फीट ऊंची चोटियों के इर्द गिर्द के इलाकों में फिल्म की शूटिंग करनी है। उनमें अन्नापूर्णा के अलावा माउंट एवरेस्ट का बेस कैंप भी हैं। फिल्म में दिखाया जाएगा कि चारों बुजुर्ग दोस्त माउंट एवरेस्ट की ऊंचाइयों पर कदम रखते हैं। वो जगह फतह करते हैं। ‘ऊंचाई’ में मूल रूप से चारों दोस्त जोखिम भरे एडवेंचर ट्रिप पर निकलते हैं। वहां से वो जिंदगी में रोमांच की अनुभूति चाहते हैं। उसे फिल्म में दिखाने के लिए लुकला में दुनिया के सबसे डेंजरस एयरपोर्ट को चुना गया है। यहां से माउंट एवरेस्ट जाने का रास्ता शुरू होता है। यहां अगले नौ अक्टूबर तक परिणीति चोपड़ा, बमन ईरानी, अनुपम खेर, सारिका और नीना गुप्ता शूट करेंगे।

बता दें कि परिणीति चोपड़ा फिल्म में नेपाली टूरिस्ट गाईड के रोल में हैं। परिणीति की हाल ही इस साल मार्च में जो ‘संदीप और पिंकी फरार’ आई थी, उसमें भी नेपाल का बैकड्रॉप था। उसमें अर्जुन कपूर साथ में थे। अर्जुन की ‘इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड’ की भी शूटिंग नेपाल में हुई थी। फिलहाल ‘ऊंचाई’ के लिए 150 लोगों का क्रू चार्टर्ड प्लेन से काठमांडू पहुंचा हुआ है।

Exit mobile version