Celebrities Television

एक और खुशखबरी: मां बनने वाली हैं भारती सिंह, जल्द ही हर्ष लंबाचिया के घर गूंजेंगी किलकारी

Comedian Bharti Singh and Harsh Limbachiya-Filmynism

एक लंबे अरसे के बाद बाॅलीवुड में अब खुशखबरी की झड़ी लग गई है। विकी कौशल के साथ ब्यूटीफुल गर्ल कैटरीना कैफ की मोस्ट अवेटेड शादी के बीच एक और गुड न्यूज आ गई है। खबर है कि मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लंबाचिया जल्द फैंस को गुड न्यूज देने वाले हैं। जी हां, सही समझे। भारती सिंह मां बनने वाली हैं और वो भी जल्द। सूत्रों के अनुसार इसी कारण वे कुछ दिनों से कपिल शर्मा शो में भी नहीं दिख रही हैं।

अक्सर ही भारती सिंह को उनके फैंस सवाल करते थे, और अब कॉमेडियन सच में फैंस को गुड न्यूज देनी वाली हैं। भारती और हर्ष के घर जल्द किलकारियों गूंजने वाली हैं। दोनों के एक करीबी ने इस खबर को कन्फर्म किया है कि भारती प्रेग्नेंट हैं। फिलहाल वो ज्यादा बाहर भी नहीं जा रही हैं और सब कुछ बहुत लो प्रोफइल रखा हुआ है। खबर के मुताबिक भारती ने अभी कपिल शर्मा शो से भी कुछ दिन का ब्रेक ले रखा है, लेकिन वो जल्द ही शो में वापसी करेंगी।

हालांकि भारती सिंह से इस खबर पर कन्फर्मेशन ली गई तो उन्होंने न तो गुड न्यूज को स्वीकार किया और ना ही इस खबर से इनकार किया। भारती ने कहा, ‘न तो मैं इस पर मना करूंगी और ना ही कन्फर्म करूंगी, लेकिन जब सही समय आएगा मैं खुलकर इसके बारे में बात करूंगा। मैं इसे छुपा नहीं सकती, ये छुपाने वाली चीज नहीं है। तो मैं भी जब भी मैं इसे रिवील करना चाहूंगी मैं पब्लिकली करूंगी’। वैसे इससे पहले भारती भी ये बता चुकी हैं कि वो और हर्ष बेबी प्लान कर रहे हैं। अब अगर ये खबर सच होती है तो भारती और हर्ष अगले साल पहली बार माता-पिता बन जाएंगे।

Exit mobile version