बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर, परिणीति चोपड़ा के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं. अर्जुन ने परिणीति के साथ वर्ष 2012 में प्रदर्शित फिल्म इश्कजादे में काम किया था. बतौर अभिनेता अर्जुन ने फिल्म इश्कजादे से अपने कैरियर की शुरुआत की थी.अर्जुन और परिणीति फिल्मकार दिबाकर बनर्जी की आगामी फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ में साथ काम कर रहे हैं. अर्जुन का कहना है कि उन्हें परिणीति के साथ दोबारा काम करने के दौरान सहजता व असहजता दोनों भावनाएं ही महसूस होने वाली हैं. अर्जुन ने बताया, “हम दोनों ही उत्साहित हैं. हम इश्कजादे के बाद से ही संपर्क में हैं, लेकिन हमने बहुत समय से साथ में काम नहीं किया है. इस बीच हमने एक विज्ञापन किया था. इसके बाद भी दोबारा साथ काम करने को लेकर सहजता व घबराहट दोनों महसूस होगीं.” अर्जुन ने कहा कि वह परिणीति के काम में वृद्धि को देखने को उत्साहित हैं. यह बहुत चुनौतीपूर्ण होने वाली है और दिबाकर बनर्जी सर के कारण एक कलाकार के रूप में हम दोनों के लिए यह अलग अनुभव होगा. मुझे लगता है कि यह बहुत चुनौतीपूर्ण एवं आकर्षक पटकथा है, इसलिए हम दोनों के लिए दोबारा एक साथ और दिबाकर सर के साथ काम करना अपने आप में उत्साहित करने वाला है.
Leave a Comment