‘राज ‘, ‘जन्नत ‘ और ‘मर्डर ‘ जैसी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर मिली सफलता से अभिनेता हाशमी को लोकप्रियता मिली थी लेकिन उनका कहना है कि अब वह इस तरह की फिल्मों में काम नहीं करना चाहते क्योंकि वह एक अभिनेता के रूप में खुद को ‘नये अंदाज में देखना ‘ चाहते हैं. इमरान में अपने कैरियर की शुरुआत ‘फुटपाथ ‘ फिल्म से की थी, लेकिन 2004 में आयी ‘मर्डर ‘ से उन्हें लोकप्रियता मिली थी. इसके बाद उन्होंने ‘मर्डर 2 ‘ में भी काम किया था. उन्होंने 2008 में ‘जन्नत ‘ फिल्म में काम किया और इसके बाद वह इसकी अगली फिल्म में भी नजर आए थे. इसके बाद वह ‘राज ‘ फिल्म के दूसरे तीसरे और चौथे सीक्वल में भी नजर आए थे. अभिनेता ने बताया कि समय के साथ उनमें कुछ बदलाव आया है और वह कुछ नया करना चाहते हैं. एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा, ‘ ‘मैं ऐसी फिल्में फिर से नहीं करूंगा. इसने हमारे कैरियर और जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. उन तरह के पात्रों और फिल्मों की अहम भूमिका रही है, लेकिन एक व्यक्ति या अभिनेता के रुप में मैं अब यह फिर से नहीं करुंगा. ‘ ‘ मिलन लुथरिया की हाल ही में ‘बादशाहो ‘ फिल्म प्रदर्शित हुई है, जिसमें इमरान हाशमी अहम भूमिका में नजर आये हैं. 38 वर्षीय अभिनेता अपनी होम प्रोडक्शन की फिल्म ‘कैप्टन नवाब ‘ की तैयारी में लगे हैं जिसकी शूटिंग अगले महीने शुरू होगी. इसका निर्देशन टोनी डिसूजा करेंगे.
Leave a Comment