बॉलीवुड पुराने गानों के मोह से निकल नहीं पा रहा है. इसकी ताजा मिसाल ‘बादशाहो’ है. पहले इसमें नुसरत फतेह अली खान के गाने ‘मेरे रश्के कमर’ के बाद इसका तीसरा गाना भी पुरानी फिल्म का गाना ही निकला है. ‘सोचा है’ सॉन्ग दीवार फिल्म के गाने ‘कह दूं तुम्हें’ की मॉडर्न कॉपी है. लगता है इन दिनों म्यूजिक डायरेक्टर ज्यादा मेहनत के फेर में नहीं पड़ना चाहते, और वह आजमाए हुए गानों के भरोसे ही अपनी और फिल्म की नैया पार लगाना चाहते हैं. इस गाने में इमरान हाशमी और ईशा गुप्ता हैं. मजेदार यह कि इस गाने की शुरुआत बड़े ही अलग अंदाज में होती हैः सुनते हैं बिना रैप वाला रीमिक्स. शायद यह इसलिए किया गया है क्योंकि अभी तक जितने भी पुराने गाने नए अंदाज में फिल्मों में आए हैं, उनमें रैप का भरपूर इस्तेमाल किया गया है. इस गाने को जुबिन नौटियाल और नीति मोहन ने गाया है, जबकि मनोज मुंतसिर ने इसकी लिरिक्स लिखी हैं. गाने मेँ इमरान हाशमी ने शशी कपूर के आइकौनिक स्टेप को भी कॉपी किया है, जो की उन पर बिल्कुल नहीं जंच रहा. इसे तनिष्क बागची ने रिक्रिएट किया है. इससे पहले वे तम्मा तम्मा (बद्रीनाथ की दुलहनिया) और हम्मा हम्मा (ओके जानू) दोनों को भी नए रंग में ला चुके हैं. ‘बादशाहो’ को मिलन लूथरिया ने डायरेक्ट किया है, और इसमें अजय देवगन के अलावा विद्युत जामवाल, इलियाना डीक्रूज, संजय मिश्रा भी हैं. फिल्म पहली सितंबर को रिलीज होने जा रही है. मिलन इससे पहले कच्चे धागे, द डर्टी पिक्चर और वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई जैसी हिट फिल्में बना चुके हैं. उनकी फिल्मों के डायलॉग खास पहचान रखते हैं.
Leave a Comment