Bollywood Feature & Reviews

पहली पत्नी की मौत के बाद कनाडा में राजपाल यादव को हुआ प्यार और फिर की दूसरी शादी

Rajpal Yadav Birthday-Filmynism

बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन राजपाल यादव (Rajpal Yadav Birthday) आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। पर्दे पर दर्शकों को हंसाने वाले राजपाल को फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए दो दशक से ज्यादा हो गया है। बता दे कि राजपाल यादव (Rajpal Yadav) ने दो शादियां की हैं। पहली पत्नी करुणा (अब नहीं हैं) से उन्हें एक बेटी ज्योति है। दूसरी पत्नी राधा से उन्हें दो बेटियां हैं। राजपाल यादव की दूसरी शादी के अनोखे किस्से हैं।

दरअसल, 2002 में राजपाल यादव (Rajpal Yadav) फिल्म द हीरो लव स्टोरी ऑफ स्पाय की शूटिंग के लिए कनाडा गए थे। वहीं, एक कॉमन फ्रेंड ने उनकी मुलाकात राधा से कराई थी। दोनों कनाडा के शहर कैलगरी में कॉफी शॉप पर मिले। वहां साथ में 10 दिन गुजारे और दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया और फिर शूटिंग पूरी होने के बाद राजपाल वापस इंडिया आ गए। यहां आने के बाद भी दोस्ती टूटी नहीं, दोनों फोन पर एक-दूसरे से जुड़े रहे। तकरीबन 10 महीने तक फोन कनेक्ट रहने के बाद राधा ने इंडिया में शिफ्ट होने का फैसला लिया। इंडिया शिफ्ट होने के बाद ही 10 जून 2003 में दोनों ने शादी कर ली। दोनों की लाइफ में 10 का बड़ा इंपाॅर्टंेस है। राजपाल भी 10 अंक को बहुत लकी मानते हैं।

राजपाल यादव ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत 1999 में फिल्म दिल क्या करे से की थी। इस फिल्म में उन्होंने छोटा वॉचमैन का किरदार किया था, जोकि बहुत छोटा किरदार था। इसके बाद राजपाल यादव ने जंगल, कंपनी, हम किसी से कम नहीं, हंगामा, मुझसे शादी करोगी, मैं मेरी पत्नी और वो, अपना सपना मनी मनी, फिर हेराफेरी, चुप चुपके और भूल भुलैया सहित कई शानदार फिल्मों में काम किया, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया।

बता दें कि राजपाल यादव (Rajpal Yadav) की पत्नी राधा उनसे करीब 9 साल छोटी हैं। राजपाल ने एक बार इंटरव्यू में कहा था कि लोगों को लगता है कि वह मुझसे बेहद लंबी हैं, लेकिन असलियत यह है कि वह सिर्फ एक इंच लंबी (यानी 5.3 इंच लंबी) और 9 साल छोटी है। कॉमिक के बादशाह अभिनेता राजपाल यादव ने अपने करियर की शुरुआत 1999 में दिल क्या करे से की थी। हाल ही में राजपाल यादव वरुण धवन और सारा अली खान स्टारर कुली नं. 1 में भी दिखे थेे। उनकी अपकमिंग फिल्म परेश रावल और शिल्पा शेट्टी स्टारर हंगामा 2 है, जो 2021 में रिलीज होगी।

Exit mobile version