Bollywood News & Gossips

रश्मिका मंदाना के साथ ‘मिशन मजनूं’ में राॅ के लिए काम करेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा

Siddharth Malhotra And Rashmika Mandana in Mission Majnu-Filmynism

बाॅलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) राॅ ऑपरेशन आधारित फिल्म ‘मिशन मजनूं’ (Mission Majnu) में काम करने जा रहे हैं। राॅनी स्क्रूवाला, प्रोडयूर्स अमर बुटाला और गरिमा मेहता के साथ मिलकर पाकिस्तान की धरती पर भारत के सबसे महत्वाकांक्षी राॅ ऑपरेशन पर आधारित फिल्म ‘मिशन मजनूं’ का निर्माण करने जा रहे हैं। साउथ रस्टार रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) इस फिल्म से बाॅलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।

यह फिल्म 1970 के दशक सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। यह भारत की ओर से पाकिस्तान में सबसे बड़े साहसिक मिशन की कहानी है, जिसने दोनों देशों के पाॅलिटिकल संबंधों की दशा व दिशा बदल दी थी। परवेज शेख, असीम अरोरा और सुमित बठेजा लिखित जासूसी थ्रिलर फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा एक भारतीय जासूस के रूप में नजर आएंगे, जो इस मिशन का नेतत्व करेंगे। साउथ की सुपरस्टार रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) इस फिल्म से बाॅलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। बता दें कि शांतनु बागची इस फिल्म का निर्देशन करेंगे।
फिल्म के बारे में बात करते हुए खुद रॉनी स्क्रूवाला ने कहा, ऐसे हजारों हीरो हैं जो परदे के पीछे से काम करते हैं ताकि हमारे देश के हितों को अन्य आतंकवादी इकाइयों और दुष्ट देशों से बचाया जा सके। उनके काम पर अक्सर ध्यान नहीं जाता और मिशन मजनूं (Mission Majnu) उनके बलिदान और प्रयासों को सबसे आगे लाने का एक प्रयास है। ‘मिशन मजनूं’ राॅ के इतिहास में सबसे साहसी और दुस्साहसी कार्यों में से एक है।

सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) का कहना है कि ‘मिशन मजनूं’ एक सच्ची घटना से प्रेरित देशभक्ति की कहानी है जो उन रॉ एजेंटों की कड़ी मेहनत का जश्न मनाती है जो हमारे देश के नागरिकों की रक्षा के लिए अपने रास्ते में आगे बढ़ जाते हैं। हमारे बहादुर एजेंटों की कहानी बताना मेरे लिए सौभाग्य की बात है और मैं एक ऐसे मिशन को फिर से शुरू करने के लिए उत्सुक हूं जिसने हमेशा के लिए भारत और पाकिस्तान के रिश्ते को बदल दिया। वहीं, इस फिल्म के जरिये बाॅलीवुड में डेब्यू कर रहीं रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने कहा कि मैं इस फिल्म को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं। मेरी पहली ही बाॅलीवुड फिल्म राॅ की रीयल स्टोरी पर बेस्ड है, जो मेरे लिए बहुत बड़ी बात है।

Exit mobile version