Bollywood Feature & Reviews

निरोप गुप्ता की फिल्म ‘आइटम नंबर 1’ के एक गाने में जलवा दिखाएंगी सनी लियोनी

Sunny Leone in Item No 1

‘बेबी डॉल’ सनी लियोनी फिल्म ‘आइटम नंबर 1’ के एक आइटम सॉन्ग में जल्द ही अपना जलवा बिखेरती नजर आएंगी। सनी ने अब तक कई फिल्मों में आइटम सॉन्ग में अपने हुस्न का जलवा दिखाया है, मगर सनी का इस गाने में अलग ही अंदाज दर्शकों को देखने को मिलेगा। इस फिल्म के निर्माता हैं निरोप गुप्ता जो अपने बैनर एनएनजी फिल्म्स के तहत फिल्म का निर्माण करेंगे।

‘आइटम नंबर 1’ एक त्रिकोणीय प्रेम कहानी है। यह फिल्म दर्शकों को हंसाएगी भी। लोग फिल्म की कहानी, इसके किरदार और फिल्म में आनेवाले उतार-चढ़ाव को देखकर हैरत में पड़ जाएंगे। यह फिल्म दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने के लिए बनाई जा रही है। ‘आइटम नंबर 1’ में क्रिकेटर से अभिनेता बने श्रीसांत, राजपाल यादव, बिमल त्रिवेदी, साहिल अख्तर खान, संदीप मलानी और बॉलीवुड व दक्षिण भारतीय सिनेमा के और भी कई सितारे अभिनय करते हुए नजर आएंगे, जिसकी कास्टिंग मायानगरी मुंबई व फिल्म सिटी हैदराबाद में चल रही है।

अपकमिंग फिल्म आइटम नंबर 1 के निर्माता निरोप गुप्ता ने कहा कि हमारी फिल्म जरूर सभी दर्शकों को बहुत पसंद आएगी, क्योंकि हमारी फिल्म जो ना सिर्फ एक अलग किस्म की फिल्म है, बल्कि यह फिल्म काफी रोचक और मनोरंजक भी है। यह पूरी तरह से एक पैसा वसूल फिल्म साबित होगी। इस फिल्म में आजकल काफी चर्चा का विषय रहे अभिनेता सुनील वर्मा भी एक बेहद अलग भूमिका में नजर आनेवाले हैं। सुनील वर्मा हाल ही में फिल्म पुष्पा में मंगलम शीनू के रोल में फिल्म के मुख्य अभिनेता अल्लू अर्जुन के अपोजिट एक बेहद खतरनाक किस्म के विलेन के तौर पर नजर आए थे। सुनील वर्मा ने फिल्म पुष्पा में एक सशक्त किरदार निभाकर दर्शकों की वाहवाही बटोरी थी।

बता दें कि आइटम नंबर 1के निर्देशन की कमान पालूरन को सौंपी गयी है, इस फिल्म में सुमधुर संगीत देने की जिम्मेदारी संजीव मांगलथू को मिली है, फिल्म की स्क्रिप्ट आरके भगवती और समीर बागी बलिया ने मिलकर लिखी है, फिल्म का संपादन विपिन एमआर करेंगे और संजय माधवन फिल्म के कला निर्देशक होंगे।

Exit mobile version