Bollywood

सुशांत ही नहीं कई कलाकार जिनका कैरियर सलमान खान ने किया बर्बाद

रविवार को सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या करने के बाद रोज नए नए खुलासे हो रहें हैं। बॉलीवुड में भाई भतीजाबाद किस हद तक फैला हुआ है अब यह बिल्कुल साफ हो चुका है। आपको बताते हैं दरअसल पूरा मामला क्या था क्यों इस मामले में सलमान खान का नाम आ रहा है।

दरअसल ड्राइव वह मूवी है जिसके चलते सुशांत और सलमान में लड़ाई हुई थी।सलमान खान आदित्य पंचोली के बेटे को इस मूवी में डेब्यू कराना चाहते थे लेकिन ये मूवी हाथ लगी सुशांत के।बस यही वजह थी कि सलमान ने सुशांत को बर्बाद करने की ठान ली।

सलमान के कहने पर 6 प्रोडक्शन हाउसेस ने सुशांत का बॉयकॉट कर दिया था। जिसके चलते छिछोरे जैसी हिट मूवी देने के बावजूद अब सुशांत को काम नही मिल पा रहा था।

ड्राइव मूवी 2019 में रिलीज हुई थी। जिसमे सुशांत सिंह राजपूत के अलावा जैकलीन फर्नांडीज, विक्रमजीत विर्क व सपना पब्बी लीड रोल में हैं। यह एक चोरी की कहानी है। पहले यह मूवी थिएटर में रिलीज होने वाली थी। लेकिन बाद में एक साजिश के तहत इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया। यही वह मूवी है जिसने सुशांत को आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर दिया।

हालांकि ये कोई पहली बार नहीं है जब सलमान खान ने किसी का करियर बर्बाद करने में अपनी भूमिका निभाई हो, ऐसा कई बार वो कर चुके हैं। सुशांत के अलावा और भी बहुत से ऐसे अभिनेता व अभिनेत्री हैं जिनका कैरियर सलमान ने बर्बाद किया है। उनमें से कुछ नाम हैं विवेक ओबेरॉय, ऐश्वर्या राय व अरिजीत सिंह ।ये कुछ मुख्य नाम थे जिनका कैरियर सलमान की वजह से डूब गया।

Exit mobile version