सुशांत सिंह राजपूत की तरह ही जिया खान की मौत भी रहस्य बनी हुई है। जिया का शव उनके मुंबई के जुहू स्थित घर में मिला था। जिया खान के ब्वॉयफ्रेंड रहे सूरज पंचोली पर अभिनेत्री को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा। अब इतने सालों बाद जिया खान की मां ने सलमान खान पर सूरज पंचोली को बचाने के आरोप लगाए हैं।
दरअसल जिया खान की मौत के एक हफ्ते बाद उनकी बहन कविता को छह पन्नों का एक लेटर मिला। इस लेटर में साफ लिखा था कि वह अंदर से टूट चुकी हैं। लगातार धोखा खाने के बाद उनके पास जीने की वजह नहीं बची है। जिया के ब्वॉयफ्रेंड सूरज पंचोली की तरफ इशारा कर रहा था।
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Suicide) ने फांसी लगाकर जान दे दी। उनके घर से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ लेकिन पुलिस का कहना है कि अभिनेता पिछले छह महीने से अवसाद से जूझ रहे थे। सुशांत के घर से इससे जुड़ी डॉक्टर की रिपोर्ट्स और दवाइयां मिली हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस को दिए बयान में सुशांत के पिता ने बताया कि उन्हें बेटे के डिप्रेशन में होने की कोई जानकारी नहीं थी। लेकिन उन्होंने यह बताया कि सुशांत पिछले कुछ समय से बहुत लो (low) महसूस कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि परिवार में भी ये कोई नहीं जानता कि वो इतना उदास क्यों थे।