Bollywood Feature & Reviews

Kabir Khan के घर चुपके-चुपके Katrina Kaif व Vicky Kaushal का हो गया रोका!

vicky-kaushal and katrina-kaif-Filmynism

बाॅलीवुड की सबसे खूबसूरत व हाॅट अभिनेत्री कही जाने वाली कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी की खबरें इन दिनों वायरल हुई पड़ी हैं। एक अरसे से यह खबर है कि कैटरीना जल्द ही विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ सात फेरे लेने वाली हैं। हालांकि इस खबर को दोनों ने एक सिरे से खारिज भी कर दिया है, पर अक्सर ही दोनों को एक-दूसरे के साथ देखा जाता रहा है। अब खबर है कि दिवाली के दिन कबीर खान (Kabir Khan) के घर पर दोनों का रोका भी हो गया, वो भी चुपके-चुपके।

कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर यह है कि दिवाली के दिन डायरेक्टर कबीर खान (Kabir Khan) के घर पर विक्की कौशल और कटरीना कैफ की रोका सेरेमनी (Katrina Kaif Roka) हो चुकी है। इस समारोह में सिर्फ परिवार के खास लोग ही शामिल हुए थे। इन दोनों की फैमिली ने दिवाली के दिन को शुभ मान कर उस दिन सगाई की। हालांकि इस खबर पर किसी ने भी अब तक पुष्टि नहीं की है, पर मीडिया में चल रहीं खबरों की मानें तो यह एकदम प्राइवेटली किया गया है ताकि मीडिया को इस बात की भनक तक न लगे।

कबीर खान के घर को लाइट्स और फ्लॉवर्स से सजाया गया पर लोगों को लगा कि ये दिवाली सेलेब्रेशन के लिए होगा। वहीं, दूसरी तरफ विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने अपने दीवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की थीं, पर कोई समझ नहीं पाया कि ये दिवाली की है या सगाई की।

Katrina Kaif and Vicky Kaushal Marriage-Filmynism

ईटाइम्स की रीपोर्ट्स की मानें तो विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) मीडिया के कैमरा से खुदको बचाने के लिए अलग-अलग कारों में पहुंचे थे। हालांकि इन दोनों की शादी की खबरे पहले से ही मीडिया में हैं। यहां तक कि वेन्यू का भी खुलासा हो चुका है कि राजस्थान के सवाई माधोपुर में सिक्स सेंस फोर्ट रिसॉर्ट में दोनों सात फेरे लेने वाले हैं। कई दिनों से यह खबर चल रही है कि अगले महीने दिसंबर महीने में दोनों शादी करने वाले हैं।

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की रोका सेरेमनी में परिवार के सिर्फ खास सदस्य ही शामिल हुए थे। खबरों के मुताबिक विक्की कौशल की तरफ से उनके भाई सनी कौशल और माता-पिता थे। तो वहीं कटरीना कैफ की तरफ से उनकी बहन और मां सुजैन थीं। बता दें कि कबीर खान ने कटरीना कैफ के साथ हिट फिल्मों में साथ काम किया है और वह कटरीना कैफ को फैमिली की तरह मानते हैं।

Exit mobile version