Bollywood Feature & Reviews

दुनिया के लिए ‘ढाई किलो का हाथ’ वाले सनी पाजी अब भी अपने पापा से शरमाते हैं!

Dharmendra and Sunny Deol-Filmynism

‘बेताब’ (Betaab) से हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने वाले बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) को आज हर कोई एक्शन हीरो के रूप में जानता है। अगर आप फिल्मों के थोड़े भी शौकीन हैं, तो जिस तरह गब्बर सिंह (Gabbar Singh) का डायलाॅग याद होगा, उसी तरह सनी पाजी का ‘ढाई किलो का हाथ’ नहीं भूले होंगे। आपको पता है फिल्मों में एक्शन किंग सनी अपने पापा से बहुत शरमाते हैं, उनसे डरते भी हैं। एक इंटरव्यू में सनी देओल ने कहा कि वे पापा के सामने आने तक से डरते थे।

बता दें कि सनी देओल (Sunny Deol) को इंडस्ट्री के एक्शन हीरो के रूप में भी जाना जाता है। फिल्मों में विलेन की धुलाई करते वाले सनी असल जिंदगी में वह एक इंसान से खूब डरते हैं। उस इंसान के लिए एक्टर के मन में इतना डर है कि वह उनके साथ एक कमरे में भी नहीं बैठते हैं। वह इंसान कोई और नहीं बल्कि सनी देओल के पिता और बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) हैं। इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने अपने इंटरव्यू में किया था। सनी ने कहा कि दरअसल मैं पापा की बहुत इज्जत करता हूं और शायद यही कारण है कि मैं उनके साथ एक कमरे में बैठने से भी डरता हूं।

“यह ढाई किलो का हाथ जिस पर पड़ता है ना वह उठता नहीं, उठ जाता है….।” 2001 में आई गदर एक प्रेमकथा का यह डायलाॅग हर किसी को याद होगा। सनी देओल को अगर हम बाॅलीवुड का एक्शन किंग बोलें तो गलत नहीं होगा। पर, यही एक्शन किंग अपने घर में इतना शरमाता होगा, यह आपको भी नहीं पता होगा। सनी और बाॅबी अपने पापा से इतना शरमाते हैं कि जल्दी उनके साथ बैठते भी नहीं हैं।

यमला पगला दीवाना (Yamla Pagla Deewana) के रिलीज के वक्त दिए एक इंटरव्यू में सनी देओल (Sunny Deol) ने कहा था कि जो किरदार हमने फिल्म में अदा किये हैं, असल जिंदगी में हम वैसे बिल्कुल भी नहीं हैं। हम असल जिंदगी में कभी भी पिता के साथ ऐसा व्यवहार नहीं करते हैं। खासकर मैं अपने पापा से बहुत डरता हूं। उन्होंने कहा कि वे किसी एक कमरे में बैठे रहते हैं तो मैं दूसरे कमरे में चला जाता हूं। हालांकि जब हम साथ काम करते हैं, चीजें बिल्कुल अलग होती हैं क्योंकि वह एक किरदार होता है।

अपने पिता धर्मेंद्र (Dharmendra) के बारे में सनी देओल (Sunny Deol) ने कहा था कि हम सभी एक साथ रहते हैं। ऐसे में मेरे दिमाग में कभी यह ख्याल नहीं आया कि वह बहुत बड़े एक्टर हैं, इसलिए मैं उनके साथ काम करने में भी काफी सहज महसूस करता हूं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर एक्टर कोई और हो, जिनसे मेरी जान.पहचान न हो तो मैं थोड़ा घबरा जाता हूं। बता दें कि धर्मेंद्र ने भी अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके दोनों ही बेटे उनके साथ नहीं बैठते हैं। उन्होंने कहा कि सनी और बॉबी अभी तक मुझसे डरते हैं। मैं चाहता हूं कि वे लोग मेरे पास बैठें, मुझसे बातें करें। आज मुझे लगता है कि मेरे बाऊजी मेरे दोस्त भी होते तो कितना अच्छा होता। मैं उस पल को याद करता हूं क्योंकि मेरे ही बच्चे मेरे साथ नहीं बैठते। वे लोग बस यह कहकर चले जाते हैं कि पापा मैं शूटिंग पर जा रहा हूं। कभी मैं भी ऐसा ही किया करता था।

Exit mobile version