Bollywood Celebrities

Happy B’day Alia : बाॅलीवुड में ‘संघर्ष’ के बाद इस मुकाम पर पहुंची हैं आलिया भट्ट

Alia Bhatt Birthday-Filmynism

बॉलीवुड की सबसे क्यूट अभिनेत्री कही जाने वाली आलिया भट्ट (Alia Bhatt Birthday) आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। इतने कम समय में ही आलिया (Alia Bhatt) ने एक से बढ़कर एक फिल्में तो दी ही, बड़े बड़े स्टार के साथ भी काम किया। हालंकि कुछ हद तक उन्हें बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) की बेटी होने का भी फायदा मिला, वावजूद इसके सफलता उन्होंने अपने दम पर हासिल किया है।

अभिनेत्री आलिया भट्ट (Actress Alia Bhatt) का जन्म 15 मार्च 1993 को मुंबई में हुआ था। आलिया की स्कूलिंग मुंबई के जमनाबाई स्कूल से हुई। बता दें कि आलिया को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था और इसी कारण उन्होंने बाल कलाकार के तौर पर अपने कॅरियर की शुरुआत की। आपको शायद पता नहीं हो छह साल की उम्र में आलिया भट्ट ने अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री प्रीति जिंटा की फिल्म ‘संघर्ष’ (Sangharsh) में काम किया था। इस फिल्म में उन्होंने प्रीति जिंटा के बचपन का किरदार निभाया था। बहुत कम ही लोग जानते हैं कि प्रीति के बचपन के किरदार में आलिया ही थीं।

महज 28 साल की उम्र में ही आलिया बॉलीवुड की डिमांडिंग अभिनेत्री बन चुकी हैं। हाईवे, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां, उड़ता पंजाब, राजी और गली ब्वॉय सहित कई शानदार फिल्मों में अभिनय कर लोगों के दिल में जगह बना ली हैं।

लीड एक्टर के रूप में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपने करियर की शुरुआत 2012 में रिलीज हुई करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ (Student of the Year) से की थी। इस फिल्म से अभिनेता वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी डेब्यू किया था। फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के बाद आलिया ने भट्ट कई हिट और शानदार फिल्मों में काम किया। अपने करीब आठ साल के करियर में आलिया भट्ट ने कई यादगार किरदार भी किए हैं। उन्होंने शाहरूख खान सहित कई बड़े स्टार के साथ काम कर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। उनके चाहने वाले करोड़ों में हैं, जिन्हें उन्हें एक्टिंग बहुत पसंद है।

Exit mobile version